ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - covid-19 Vaccination in Hamirpur

हिमाचल प्रदेश में 31 मई के बाद चरणबद्ध तरीके से अनलॉक प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके संकेत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद दिए हैं. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपयोगिता को देखते हुए केंद्र सरकार देश भर में युद्धस्तर पर ऑक्सीजन उपलब्ध करा रही है.यहां पढ़ें 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Photo
फोटो
author img

By

Published : May 26, 2021, 9:29 PM IST

  • 31 मई के बाद अनलॉक हो सकता है हिमाचल, CM जयराम ठाकुर ने दिए संकेत

हिमाचल प्रदेश में 31 मई के बाद चरणबद्ध तरीके से अनलॉक प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके संकेत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद दिए हैं.

  • केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का दावा, मांग के अनुसार राज्यों को केंद्र कर रहा ऑक्सीजन सप्लाई

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपयोगिता को देखते हुए केंद्र सरकार देश भर में युद्धस्तर पर ऑक्सीजन उपलब्ध करा रही है. उन्होंने दावा किया है कि पिछले दो सप्ताह से राज्यों को मांग के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है.

  • झंडी के समर्थन में उतरे MLA विक्रमादित्य सिंह, बोले: मामले को ज्यादा तूल न दें

विधायकों की गाड़ियों में झंडी लगाने के फैसले के बाद इसका जहां विरोध हो रहा है वहीं, कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह इसके पक्ष में उतर आए हैं और इसको ज्यादा तूल न देने की बात कही है.

  • कांग्रेस महासचिव का सरकार पर हमला, कहा: शराब के बजाय तेल के दाम घटाने की आवश्यकता

कांग्रेस ने सरकार को शराब की बोतल सस्ती करने के बदले सरसों के तेल की बोतल सस्ती करने की नसीहत दी है. कांग्रेस महासचिव महेश्वर चौहान ने कहा कि रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें आम जनता की पहुंच से दूर हो रही हैं. ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार की प्राथमिकता आम लोगों को राहत देने के बजाय शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाने की है. उन्होंने कहा कि आज शराब की बोतल नहीं बल्कि सरसों के तेल की बोतल को सस्ता करने की आवश्यकता है.

  • कोरोना से मिले जख्मों पर मरहम, अनाथ बच्चों को पांच लाख व विधवाओं के नाम दो लाख की एफडी करेगी सरकार

कोरोना संकट के इस क्रूर समय में कई बच्चों के सिर से मां और पिता का साया छिन गया है. जयराम सरकार अनाथ बच्चों के नाम पांच लाख रुपए फिक्स डिपॉजिट करेगी. इसके अलावा विधवा महिलाओं को भी दो लाख रुपए की एफडी का लाभ दिया जाएगा, ताकि वे आर्थिक तंगी के कारण और परेशान न हों. हाल ही में सोमवार को कैबिनेट मीटिंग में इस राहत योजना पर चर्चा हुई है.

  • ABVP का केंद्रीय शिक्षा मंत्री को ज्ञापन, 12वीं की परीक्षाएं कराने में जल्दबाजी न करे सरकार

एबीवीपी ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को ज्ञापन भेजा है. इस ज्ञापन में 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षाओं को लेकर जल्दबाजी न करने की बात कही गई है.

  • नुकसान! अप्रैल और मई महीने में HRTC को 100 करोड़ रुपये का घाटा

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लगाई पाबंदियों से एचआरटीसी को अप्रैल और मई महीने में करीब 100 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है. यह नुकसान और बढ़ने की आशंका है.

  • किन्नौर के अस्पतालों में सुविधाओं को लेकर प्रशासन कर रहा काम, DC बोले: जरूरत पड़ी तो बढ़ाएंगे सुविधाएं

किन्नौर प्रशासन कोविड की सुविधाओं को लेकर लगातार काम कर रहा है. डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिले में कोविड केयर सेंटरों और कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर में वर्तमान समय मे करीब 75 फीसदी के आसपास कोविड मरीजों की संख्या है जो प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है. इनके खाने-पीने और इलाज की व्यवस्था भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कर रहा है.

  • हमीरपुर: 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को 27 मई को 13 सत्रों में लगेगी कोरोना वैक्सीन, देखें लिस्ट

हमीरपुर में कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत 18-44 वर्ष आयु वर्ग के पात्र लोगों को 27 मई को टीके लगाए जाएंगे. जिला मुख्यालय सहित सभी स्वास्थ्य खंडों में इसके लिए 13 सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. बता दें कि ऑन-साइट पंजीकरण की व्यवस्था फिलहाल नहीं रहेगी.

  • हमीरपुरः कोरोना के कारण फूल का व्यवसाय करने वाले कारोबारियों का काम ठप, सरकार से लगाई मदद की गुहार

कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू से फूलों का कारोबार करने वाले व्यवसायों का व्यवसाय पूरी तरह ठप पड़ गया. जहां हिमाचल में हर वर्ष करोड़ों रुपये का फूलों का व्यवसाय होता था. वहीं, कोरोना महामारी के कारण पिछले डेढ़ साल से यह कारोबार बिल्कुल शून्य हो गया है, जिससे फूल उत्पादकों की चिंता बढ़ गई है.

  • 31 मई के बाद अनलॉक हो सकता है हिमाचल, CM जयराम ठाकुर ने दिए संकेत

हिमाचल प्रदेश में 31 मई के बाद चरणबद्ध तरीके से अनलॉक प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके संकेत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद दिए हैं.

  • केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का दावा, मांग के अनुसार राज्यों को केंद्र कर रहा ऑक्सीजन सप्लाई

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपयोगिता को देखते हुए केंद्र सरकार देश भर में युद्धस्तर पर ऑक्सीजन उपलब्ध करा रही है. उन्होंने दावा किया है कि पिछले दो सप्ताह से राज्यों को मांग के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है.

  • झंडी के समर्थन में उतरे MLA विक्रमादित्य सिंह, बोले: मामले को ज्यादा तूल न दें

विधायकों की गाड़ियों में झंडी लगाने के फैसले के बाद इसका जहां विरोध हो रहा है वहीं, कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह इसके पक्ष में उतर आए हैं और इसको ज्यादा तूल न देने की बात कही है.

  • कांग्रेस महासचिव का सरकार पर हमला, कहा: शराब के बजाय तेल के दाम घटाने की आवश्यकता

कांग्रेस ने सरकार को शराब की बोतल सस्ती करने के बदले सरसों के तेल की बोतल सस्ती करने की नसीहत दी है. कांग्रेस महासचिव महेश्वर चौहान ने कहा कि रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें आम जनता की पहुंच से दूर हो रही हैं. ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार की प्राथमिकता आम लोगों को राहत देने के बजाय शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाने की है. उन्होंने कहा कि आज शराब की बोतल नहीं बल्कि सरसों के तेल की बोतल को सस्ता करने की आवश्यकता है.

  • कोरोना से मिले जख्मों पर मरहम, अनाथ बच्चों को पांच लाख व विधवाओं के नाम दो लाख की एफडी करेगी सरकार

कोरोना संकट के इस क्रूर समय में कई बच्चों के सिर से मां और पिता का साया छिन गया है. जयराम सरकार अनाथ बच्चों के नाम पांच लाख रुपए फिक्स डिपॉजिट करेगी. इसके अलावा विधवा महिलाओं को भी दो लाख रुपए की एफडी का लाभ दिया जाएगा, ताकि वे आर्थिक तंगी के कारण और परेशान न हों. हाल ही में सोमवार को कैबिनेट मीटिंग में इस राहत योजना पर चर्चा हुई है.

  • ABVP का केंद्रीय शिक्षा मंत्री को ज्ञापन, 12वीं की परीक्षाएं कराने में जल्दबाजी न करे सरकार

एबीवीपी ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को ज्ञापन भेजा है. इस ज्ञापन में 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षाओं को लेकर जल्दबाजी न करने की बात कही गई है.

  • नुकसान! अप्रैल और मई महीने में HRTC को 100 करोड़ रुपये का घाटा

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लगाई पाबंदियों से एचआरटीसी को अप्रैल और मई महीने में करीब 100 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है. यह नुकसान और बढ़ने की आशंका है.

  • किन्नौर के अस्पतालों में सुविधाओं को लेकर प्रशासन कर रहा काम, DC बोले: जरूरत पड़ी तो बढ़ाएंगे सुविधाएं

किन्नौर प्रशासन कोविड की सुविधाओं को लेकर लगातार काम कर रहा है. डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिले में कोविड केयर सेंटरों और कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर में वर्तमान समय मे करीब 75 फीसदी के आसपास कोविड मरीजों की संख्या है जो प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है. इनके खाने-पीने और इलाज की व्यवस्था भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कर रहा है.

  • हमीरपुर: 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को 27 मई को 13 सत्रों में लगेगी कोरोना वैक्सीन, देखें लिस्ट

हमीरपुर में कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत 18-44 वर्ष आयु वर्ग के पात्र लोगों को 27 मई को टीके लगाए जाएंगे. जिला मुख्यालय सहित सभी स्वास्थ्य खंडों में इसके लिए 13 सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. बता दें कि ऑन-साइट पंजीकरण की व्यवस्था फिलहाल नहीं रहेगी.

  • हमीरपुरः कोरोना के कारण फूल का व्यवसाय करने वाले कारोबारियों का काम ठप, सरकार से लगाई मदद की गुहार

कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू से फूलों का कारोबार करने वाले व्यवसायों का व्यवसाय पूरी तरह ठप पड़ गया. जहां हिमाचल में हर वर्ष करोड़ों रुपये का फूलों का व्यवसाय होता था. वहीं, कोरोना महामारी के कारण पिछले डेढ़ साल से यह कारोबार बिल्कुल शून्य हो गया है, जिससे फूल उत्पादकों की चिंता बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.