बिलासपुरः एक ओर बिलासपुर में कोहरे से पड़ रही ठंड और दूसरी ओर चुनावों की सरगर्मी दोनों ही चरम सीमा पर हैं. पंचायत चुनाव को लेकर राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो चुका है. धुंध और कोहरे के बीच भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ. मतदाता वोट डालने के लिए धुंध में पहुंच रहे हैं.
मतदाताओं और प्रत्याशियों में जोश
हिमाचल प्रदेश में पंचायती चुनाव का आज अंतिम चरण है. आखिरी चरण में मतदाताओं और प्रत्याशियों का जोश देखते ही बन रहा है. बात अगर बिलासपुर मतदान केंद्र की करें तो यहां पुलिस कर्मी और अन्य कर्मचारी अपने-अपने कार्याें में जुटे हुए हैं. मतदान केंद्र की ओर जाने वाले रास्ते की दीवार प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार के पोस्टर और बैनर से भरी हुई हैं.
नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी तक किसी भी प्रकार की प्रचार-प्रसार की सामग्री लगाना निषेध होता है, लेकिन यहां चुनाव आयोग की गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ाई नजर आ रही हैं.
1137 ग्राम पंचायतों पर हो रहा मतदान
पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण में आज 1137 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. वोट सुबह 8 से शाम चार बजे तक डाले जाएंगे. उसके बाद 5 शाम बजे तक कोरोना संक्रमितों को मतदान करने का समय रखा गया है. पहले चरण में 1227 और दूसरे चरण में 1,208 पंचायतों में चुनावी प्रक्रिया पूरी की गई है.