बिलासपुर: थाना बरमाणा के अंतर्गत टटोह में घर के पास खड़े किए हुए एक ट्रक में अचानक आग लग गई, जिसमें ट्रक का केबिन जलकर राख हो गया है. ट्रक के मालिक दीपचंद ने बताया कि वह अपना ट्रक स्वयं चलाता है और पिछले 10 दिनों से उसने ट्रक घर के पास खेतों में ही ट्रक खड़ा किया हुआ है.
शुक्रवार सुबह 11 बजे वह अपने घर में था और तभी उसका छोटा भाई हेमराज पानी भरने के लिए बाहर निकला. इस दौरान उसने ट्रक से धुआं निकलता देख शोर मचाया, लेकिन तब तक आग ट्रक के केबिन तक पंहुच गई थी. स्थानीय लोगों की सहायता से ट्रक में लगी आग को बुझाया गया.
इस दौरान ट्रक मालिक ने बताया कि उसने ट्रक दो साल पहले खरीदा था और अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बागा में काम करने के लिए लगाया हुआ है. ट्रक में आग लगने का कारण तारों का शॉर्ट सर्किट होना लग रहा है.
आग लगने से ट्रक का केबिन, स्टीयरिंग, इंजन, बैटरी इत्यादि पूरी तरह से जलकर राख हो गए है और लगभग 3 लाख का आर्थिक नुकसान हो गया है. बरमाणा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी कर दी है.