बिलासपुर: कोरोना वायरस के चलते इन दिनों पूरा देश लॉकडाउन है. वहीं, हिमाचल सरकार ने प्रदेश में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू की घोषणा की है.
कर्फ्यू की वजह से बिलासपुर में लगे ग्रीन हाउस में फूलों की पैदावार करने वाले किसानों के फूल नहीं बिक रहे, जिससे उन्हें लाखों का नुकसान हो रहा है. नम्होल के किसानों ने ऐसे में फूलों को सड़क किनारे फैंकना शुरू कर दिया है. ऐसे में किसानों ने प्रदेश सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है.