ETV Bharat / state

आज से बिलासपुर एम्स में शुरू होगी टेली मेडिसिन सेवा, मुख्यमंत्री करेंगे ऑनलाइन शुभारंभ - कोरोना संकट

बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स में आज से टेली मेडिसिन सुविधा शुरू हो जाएगी. कोठीपुरा में कोरोना संकट के चलते मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं हो पाया है, जिसके चलते यहां ओपीडी सुविधा तय समय पर शुरू नहीं हो पाई है. लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए टेली मेडिसिन के माध्यम से एक नई शुरुआत की जा रही है.

bilaspur
फोटो
author img

By

Published : May 22, 2021, 8:51 AM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आज से टेली मेडिसिन सुविधा शुरू हो जाएगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सुबह 11 बजे शिमला से ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे. एम्स के नए निदेशक डॉ. वीर सिंह नेगी सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक भी ऑनलाइन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.

घर बैठे मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

कोठीपुरा में कोरोना संकट के चलते मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं हो पाया है, जिसके चलते यहां ओपीडी सुविधा तय समय पर शुरू नहीं हो पाई है. लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए टेली मेडिसिन के माध्यम से एक नई शुरुआत की जा रही है. जब तक एम्स में ओपीडी शुरू नहीं होती, तब तक लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं घर बैठे मिलेंगी. जिसे लेकर एम्स प्रबंधन ने पूरा खाका तैयार कर लिया है.

दिसंबर से शुरू हो सकती है ओपीडी

जानकारी के मुताबिक इस साल के दिसंबर माह तक यहां ओपीडी शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लेकिन, उससे पहले यहां टेली मेडिसिन सेवाएं शुरू की जा रही है, जिसके लिए फैकल्टी उपलब्ध है. यहां मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सक फोन के माध्यम से लोगों का उपचार करेंगे. लोगों के स्वास्थ्य से संबंधित सभी सुविधाएं उन्हें घर बैठे मुहैया करवाई जाएगी.

सभी तैयारियां पूरी

बता दें कि डॉ. वीर सिंह नेगी ने हाल ही में यहां निदेशक पद पर कार्यभार संभाला है. डॉ. नेगी ने बताया कि नई व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि एम्स के निर्माण कार्य की प्रगति पर है और फैकल्टी पर उनका पूरा ध्यान रहेगा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, गुरुवार को IGMC में आया था पहला मामला

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आज से टेली मेडिसिन सुविधा शुरू हो जाएगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सुबह 11 बजे शिमला से ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे. एम्स के नए निदेशक डॉ. वीर सिंह नेगी सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक भी ऑनलाइन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.

घर बैठे मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

कोठीपुरा में कोरोना संकट के चलते मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं हो पाया है, जिसके चलते यहां ओपीडी सुविधा तय समय पर शुरू नहीं हो पाई है. लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए टेली मेडिसिन के माध्यम से एक नई शुरुआत की जा रही है. जब तक एम्स में ओपीडी शुरू नहीं होती, तब तक लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं घर बैठे मिलेंगी. जिसे लेकर एम्स प्रबंधन ने पूरा खाका तैयार कर लिया है.

दिसंबर से शुरू हो सकती है ओपीडी

जानकारी के मुताबिक इस साल के दिसंबर माह तक यहां ओपीडी शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लेकिन, उससे पहले यहां टेली मेडिसिन सेवाएं शुरू की जा रही है, जिसके लिए फैकल्टी उपलब्ध है. यहां मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सक फोन के माध्यम से लोगों का उपचार करेंगे. लोगों के स्वास्थ्य से संबंधित सभी सुविधाएं उन्हें घर बैठे मुहैया करवाई जाएगी.

सभी तैयारियां पूरी

बता दें कि डॉ. वीर सिंह नेगी ने हाल ही में यहां निदेशक पद पर कार्यभार संभाला है. डॉ. नेगी ने बताया कि नई व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि एम्स के निर्माण कार्य की प्रगति पर है और फैकल्टी पर उनका पूरा ध्यान रहेगा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, गुरुवार को IGMC में आया था पहला मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.