ETV Bharat / state

घर के आंगन में पानी की टंकी में डूबने से अध्यापिका की मौत, 31 मार्च को थी रिटायरमेंट

घर के आंगन में पानी की टंकी में डूबने से एक अध्यापिका की मौत हो गई है. पुलिस प्रथम दृष्टया मान रही है कि पानी चेक करते समय टंकी में मोबाइल गिरने और उसे निकालने के प्रयास में महिला की डूबने से मौत हुई है. महिला मंडी जिला के खनोट पाठशाला में कार्यरत थीं और इसी माह रिटायर होने वाली थी.

water tank in ghumarwin
water tank in ghumarwin
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 9:57 PM IST

घुामरवींः घर के आंगन में पानी की टंकी में डूबने से एक अध्यापिका की मौत हो गई है. घटना शनिवार देर रात 10:00 बजे नगर परिषद घुमारवीं की आदर्श कॉलोनी की है.

पुलिस प्रथम दृष्टया मान रही है कि पानी चेक करते टंकी में मोबाइल गिरने और उसे निकालने के प्रयास में महिला की डूबने से मौत हुई है. अध्यापिका की 31 मार्च को रिटायरमेंट थी. परिवार के सदस्य लोगों को कार्यक्रम के कार्ड बांटे रहे थे. महिला के पति की दो साल पहले हादसे में मौत हो गई थी. अध्यापिका की पहचान सुजाता देवी (57) पत्नी स्वर्गीय करतार सिंह निवासी गांव तुनसू डाकघर मरहाणा के रूप में हुई है.

एसएचओ रजनीश ठाकुर ने दी मामले की जानकारी

एसएचओ रजनीश ठाकुर ने बताया कि महिला की डूब कर मौत का मामला सामने आया है. महिला पेशे से अध्यापक थी. महिला का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में करवाया गया है. प्रथम दृष्टि से देखने पर महिला की मौत टंकी में डूबने से हुई है. बाकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. महिला के परिजनों ने भी किसी अन्य घटना से इंकार किया है.

खनोट पाठशाला में कार्यरत थीं महिला

सुजाता मंडी जिला के खनोट पाठशाला में कार्यरत थीं और इसी माह रिटायर होने वाली थी. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त सुजाता का बेटा घर पर था. महिला काफी देर तक भीतर नहीं आई तो बेटे ने खोज शुरू की. मां को पानी की टंकी में डूबा देख बेटे ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने सुजाता को मृत घोषित कर दिया.

नगर परिषद अध्यक्षा रीता सहगल ने दी मामले की जानकारी

वार्ड मेंबर व नगर परिषद अध्यक्षा रीता सहगल ने बताया की उनके वार्ड में महिला की डूबने से मौत हुई है. महिला भी की मिलनसार स्वभाव की थी. महिला का बेटा हमीरपुर में नोकरी करता है और वहीं पर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता है. जबकि मृतक महिला की बेटी अभी पढ़ाई कर रही है. घटना के दिन महिला की बेटी और बेटा घर में ही मौजूद थे. इसी महीने महिला की सेवानिवृत्ति भी थी. जिसके लिए बेटा घर आया हुआ था.

चर्चा का विषय बनी रही खबर

रविवार पूरे दिन, महिला के डूबने से हुई मौत की खबर लोगों में चर्चा का विषय बनी रही. लोग तरह तरह के कयास लगाते नजर आए. महिला डिप्रेशन की दवाई भी खाती थी. मामले की पूरी स्थिति पोस्टमार्टम के बाद ही पता लगेगी.

ये भी पढ़ें- पर्यटन के क्षेत्र में पिछड़ रहा है जिला किन्नौर, जानें वजह

घुामरवींः घर के आंगन में पानी की टंकी में डूबने से एक अध्यापिका की मौत हो गई है. घटना शनिवार देर रात 10:00 बजे नगर परिषद घुमारवीं की आदर्श कॉलोनी की है.

पुलिस प्रथम दृष्टया मान रही है कि पानी चेक करते टंकी में मोबाइल गिरने और उसे निकालने के प्रयास में महिला की डूबने से मौत हुई है. अध्यापिका की 31 मार्च को रिटायरमेंट थी. परिवार के सदस्य लोगों को कार्यक्रम के कार्ड बांटे रहे थे. महिला के पति की दो साल पहले हादसे में मौत हो गई थी. अध्यापिका की पहचान सुजाता देवी (57) पत्नी स्वर्गीय करतार सिंह निवासी गांव तुनसू डाकघर मरहाणा के रूप में हुई है.

एसएचओ रजनीश ठाकुर ने दी मामले की जानकारी

एसएचओ रजनीश ठाकुर ने बताया कि महिला की डूब कर मौत का मामला सामने आया है. महिला पेशे से अध्यापक थी. महिला का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में करवाया गया है. प्रथम दृष्टि से देखने पर महिला की मौत टंकी में डूबने से हुई है. बाकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. महिला के परिजनों ने भी किसी अन्य घटना से इंकार किया है.

खनोट पाठशाला में कार्यरत थीं महिला

सुजाता मंडी जिला के खनोट पाठशाला में कार्यरत थीं और इसी माह रिटायर होने वाली थी. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त सुजाता का बेटा घर पर था. महिला काफी देर तक भीतर नहीं आई तो बेटे ने खोज शुरू की. मां को पानी की टंकी में डूबा देख बेटे ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने सुजाता को मृत घोषित कर दिया.

नगर परिषद अध्यक्षा रीता सहगल ने दी मामले की जानकारी

वार्ड मेंबर व नगर परिषद अध्यक्षा रीता सहगल ने बताया की उनके वार्ड में महिला की डूबने से मौत हुई है. महिला भी की मिलनसार स्वभाव की थी. महिला का बेटा हमीरपुर में नोकरी करता है और वहीं पर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता है. जबकि मृतक महिला की बेटी अभी पढ़ाई कर रही है. घटना के दिन महिला की बेटी और बेटा घर में ही मौजूद थे. इसी महीने महिला की सेवानिवृत्ति भी थी. जिसके लिए बेटा घर आया हुआ था.

चर्चा का विषय बनी रही खबर

रविवार पूरे दिन, महिला के डूबने से हुई मौत की खबर लोगों में चर्चा का विषय बनी रही. लोग तरह तरह के कयास लगाते नजर आए. महिला डिप्रेशन की दवाई भी खाती थी. मामले की पूरी स्थिति पोस्टमार्टम के बाद ही पता लगेगी.

ये भी पढ़ें- पर्यटन के क्षेत्र में पिछड़ रहा है जिला किन्नौर, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.