बिलासपुरः क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के ट्रामा सेंटर में घुमारवीं जोन के आयुर्वेदिक चिकित्सकों को विशेष ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग में आयुर्वेदिक चिकित्सकों को कोविड पाॅजिटिव मरीजों के इलाज व अपनी सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई. इसमें बताया गया कि किस तरह से कोविड पाॅजिटिव मरीज का इलाज शुरू करना है और किस तरह से आयुर्वेदिक पद्धति से पाॅजिटिव मरीजों को ठीक किया जा सके.
जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ. आनंदी शैली ने बताया कि समय-समय यह ट्रेनिंग आयोजित की जाती है, जिसका संचालक स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जाता है. इस ट्रेनिंग में सभी चिकित्सकों को कोविड किट के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है, जिसमें चिकित्सकों को यह भी बताया जाता है कि अगर आयुर्वेदिक पद्धति में कोविड पाॅजिटिव मरीजों के लिए क्या लाभदायक है क्या नहीं.
27 आयुर्वेदिक चिकित्सक रहे मौजूद
जानकारी के अनुसार इस ट्रेनिंग में घुमारवीं जोन की 39 डिस्पेंसरी से 27 आयुर्वेदिक चिकित्सक मौजूद रहे. 2 से 3 घंटे तक चली इस ट्रेनिंग में कुछ चिकित्सकों ने कुछ अपने अहम सुझाव भी दिए है जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने विचार-विमर्श करने का आश्वासन दिया है.
बता दें कि आयुर्वेदिक पद्धति कोविड मरीजों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रही है. आयुर्वेदिक काढ़े की बात हो या फिर आयुर्वेदिक दवाइयों की यह पद्धति मरीजों को काफी जल्दी रिकवर भी कर रही है.
ये भी पढ़ें: ईसाई परिवार ने श्मशान घाट में दान कर दी मकान के लिए खरीदी लकड़ी, कहा: बाद में बना लेंगे घर