बिलासपुर: चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे में स्वारघाट के पास मलबा गिरने से आवाजाही कई घंटों तक बंद रही. काफी जद्दोजहद के बाद जाम खोल दिया गया है. वाहनों की एक तरफा आवाजाही शुरू कर दी गई.
जानकारी के अनुसार लंबे जाम के बीच के ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई. जिला प्रशासन की ओर से यहां 6 जेसीबी लगाई गई है, जो निरंतर इन मार्गां को खोलने के प्रयास में लगी हुई है. इससे पहले चंडीगढ़ के लिए बस में लगभग 4 घंटे लगते थे, लेकिन अब चंडीगढ़ जाने के लिए 8 से 9 घंटे लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान का सोनिया गांधी पर तंज, बोले- 370 पर खामोश क्यों हैं मैडम
जिला प्रशासन द्वारा स्वारघाट और जामली में यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था की गई थी. वहीं, जाम में फंसे एक गरीब पिता ने अपनी ढाई साल की बेटी को खो दिया.
स्वारघाट एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि मंगलवार दोपहर के समय एक तरफ से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है. जिससे जाम लग रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. एक दो दिन के भीतर सारी व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी.