बिलासपुर: जिला उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए लगाए गए कर्फ्यू में अब बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को शिक्षा विभाग पहली बार दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाई करवाएगा. दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनल पर इसका प्रसारण सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा. उन्होंने बताया कि विभाग ने जो पाठ्यक्रम तैयार किया है उसका टेलीकास्ट हो सकेगा.
गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले सैकड़ों अभिभावक ऐसे थे, जिनके पास स्मार्ट फोन की सुविधा नहीं थी. विभाग ने इसे देखते हुए दूरदर्शन के माध्यम से प्रसारण करवाने का निर्णय लिया है. अब कोई भी बच्चा पढ़ाई से महरूम नहीं रहेगा. विभाग का कहना है कि दूरदर्शन का क्षेत्रीय प्रसारण पूरे हिमाचल में होता है. फ्री टू एयर यानी जिनके केबल नेटवर्क नहीं है और डिश टीवी वाले लोग भी इसका प्रसारण देख सकेंगे.
कर्फ्यू में बच्चों की पढ़ाई के लिए व्हाट्सएप पर भी पढ़ाई होगी. शिक्षा विभाग ने कक्षा 1-8 तक के बच्चों के लिए समय दस से बारह वाला, हर घर बने पाठशाला और 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए घर-घर पाठशाला अधिकारिक रूप से शुरू होगा. घर स्कूल बनेगा और अभिभावक शिक्षकों की भूमिका निभाएंगे. शिक्षक छात्र और अभिभावक दोनों का मार्गदर्शन करेंगे. रोज होमवर्क मिलेगा और व्हाट्सएप के माध्यम से चैक भी होगा.
ये भी पढ़ें: कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में कोरोना वायरस के तीन और पॉजिटिव, 38 पहुंचा आंकड़ा