ETV Bharat / state

बिलासपुर में मंत्री महेंद्र सिंह की फिसली जुबान, जानें क्या बोल गए - Minister Mahendra Singh in Bilaspur

बिलासपुर में गणतंत्र दिवस के (bilaspur republic day celebration)मौके पर हिमाचल प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह की (Minister Mahendra Singh tour to Bilaspur)जुबान फ‍िसल गई. कारगिल योद्धा व परमवीर चक्र विजेता संजय कुमार (Param Vir Chakra winner Sanjay Kumar)जो कि अब भी देश सेवा में जुटे हैं, उन्‍हें मरणोपरांत परमवीर चक्र मिलने की बात कह गए.

Statement of Minister Mahendra Singh in Bilaspur
बिलासपुर में मंत्री महेंद्र सिंह की फिसली जुबान
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 5:46 PM IST

बिलासपुर: गणतंत्र दिवस के (bilaspur republic day celebration)मौके पर हिमाचल प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह की (Minister Mahendra Singh tour to Bilaspur)जुबान फ‍िसल गई. कारगिल योद्धा व परमवीर चक्र विजेता संजय कुमार (Param Vir Chakra winner Sanjay Kumar)जो कि अब भी देश सेवा में जुटे हैं, उन्‍हें मरणोपरांत परमवीर चक्र मिलने की बात कह गए.

हिमाचल के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर बिलासपुर में गणतंत्र दिवस पर आयोजित जिलास्‍तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि पहुंचे थे. मंत्री ने अपने संबोधन में देश के वीरों की गाथा सुनाते हुए बिलासपुर के वीर जवान संजय कुमार के सम्मान का नाम भी गलत बोल दिया. मंत्री ने मंच से कह दिया "उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से नवाजा गया".

वीडियो

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान किसी अन्‍य नेता व अधिकारी ने भी मंत्री को बीच में नहीं टोका. हिमाचल सरकार के उक्‍त मंत्री पहले भी विवादों में रहे. कुछ समय पहले उन्‍होंने शिक्षकों को लेकर भी बयान दिया था, जिसमें कोरोना काल में उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे .मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर खुद एक सैनिक रह चुके.

ये भी पढ़ें : हल्की बर्फबारी के बीच राजधानी शिमला में मनाया गया 73वें गणतंत्र दिवस का जश्न

बिलासपुर: गणतंत्र दिवस के (bilaspur republic day celebration)मौके पर हिमाचल प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह की (Minister Mahendra Singh tour to Bilaspur)जुबान फ‍िसल गई. कारगिल योद्धा व परमवीर चक्र विजेता संजय कुमार (Param Vir Chakra winner Sanjay Kumar)जो कि अब भी देश सेवा में जुटे हैं, उन्‍हें मरणोपरांत परमवीर चक्र मिलने की बात कह गए.

हिमाचल के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर बिलासपुर में गणतंत्र दिवस पर आयोजित जिलास्‍तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि पहुंचे थे. मंत्री ने अपने संबोधन में देश के वीरों की गाथा सुनाते हुए बिलासपुर के वीर जवान संजय कुमार के सम्मान का नाम भी गलत बोल दिया. मंत्री ने मंच से कह दिया "उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से नवाजा गया".

वीडियो

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान किसी अन्‍य नेता व अधिकारी ने भी मंत्री को बीच में नहीं टोका. हिमाचल सरकार के उक्‍त मंत्री पहले भी विवादों में रहे. कुछ समय पहले उन्‍होंने शिक्षकों को लेकर भी बयान दिया था, जिसमें कोरोना काल में उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे .मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर खुद एक सैनिक रह चुके.

ये भी पढ़ें : हल्की बर्फबारी के बीच राजधानी शिमला में मनाया गया 73वें गणतंत्र दिवस का जश्न

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.