बिलासपुर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठों में सेनिटाइज करने का अभियान शुरू कर दिया गया है. विश्व प्रसिद्ध मंदिर श्री नैना देवी में स्थानीय पुजारी, सुरक्षाकर्मियों और मंदिर न्यास के कर्मचारियों द्वारा मंदिर को पूरी तरह से साफ किया जा रहा है.
वहीं, नगर परिषद की ओर से भी पूरे शहर में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है ताकि यह पवित्र धार्मिक स्थल पूरी तरह से स्वच्छ और साफ रहे. स्थानीय पुजारी ने कहा कि मंदिर की सफाई व्यवस्था बहुत जरूरी है इसी के तहत किसी प्रकार के बीमारी के कीटाणु मंदिर में ना रहे इसको लेकर मंदिर को सेनिटाइज किया जा रहा है.
बता दें कि मंदिर की रेलिंग, प्रांगण और यज्ञशाला को पूरी तरह से साफ किया जा रहा है. वहीं, प्रशासन की ओर से पहले ही प्रदेश के सभी शक्तिपीठों और मंदिरों के कपाट को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही लोगों को एतिहात बरतने की सलाह दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: मंदिरों में आरती की वेब कास्टिंग की तैयारी