ETV Bharat / state

जोनल अस्पताल बिलासपुर में नवजात की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश - हिमाचल प्रदेश

जोनल अस्पताल बिलासपुर में नवजात की मौत मामले में परिजनों ने सीएम जयराम ठाकुर को शिकायत पत्र सौंपकर मामले की जांच की मांग उठाई. मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सीएम ने मौके पर ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच के आदेश जारी किए.

सीएम जयराम को शिकायतपत्र सौंपते जिला भाजपा प्रवक्ता
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 11:20 PM IST

बिलासपुर: जोनल अस्पताल बिलासपुर में नवजात की मौत मामले में परिजनों ने सीएम जयराम ठाकुर को शिकायत पत्र सौंपकर मामले की जांच की मांग उठाई. मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सीएम ने मौके पर ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच के आदेश जारी किए.

बता दें कि बिलासपुर के जुखाला में अभिनंदन रैली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जिला भाजपा के प्रवक्ता सोनल शर्मा ने जिला अस्पताल में बरती गई लापरवाही से एक नवजात बच्चे की मृत्यु के बारे में ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह जिला अस्पताल में उनके भाई की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया. जिससे पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन गया, लेकिन ये खुशी पल भर में ही दुख में बदल गई.

himachal pradesh, etv bharat, himachal news, jairam thakur, bilaspur, jairam thakur, क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर, जुखाला, बिलासपुर, हिमाचल न्यूज, ईटीवी भारत, जयराम ठाकुर
सीएम जयराम को शिकायतपत्र सौंपते जिला भाजपा प्रवक्ता

सोनल शर्मा ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय अस्पताल की तरफ से जच्चा-बच्चा की देखभाल में लापरवाही बरती गई. उन्होंने कहा कि नवजात बच्चे को ऑक्सीजन के साथ पानी चला गया, जिसकी कारण उसकी हालत बिगड़ गई. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने नवजात को कहीं और ले जाने की बात कही, जिस कारण नवजात बच्चे को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

सोनल शर्मा ने कहा कि बीते दो दिनों से अस्पताल में बिजली नहीं है. इस लापरवाह रवैये से परिजन आहत हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले की उचित जांच करवाए जाने की मांग की ताकि इस मामले में दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई हो सके. इससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति पर भी रोक लगेगी.

वहीं, मुख्यमंत्री ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सीएमओ डॉ. वीके चौधरी को मंच पर मामले की जांच के आदेश जारी किए. उन्होंने सोनल शर्मा को आश्वस्त किया कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

undefined

बिलासपुर: जोनल अस्पताल बिलासपुर में नवजात की मौत मामले में परिजनों ने सीएम जयराम ठाकुर को शिकायत पत्र सौंपकर मामले की जांच की मांग उठाई. मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सीएम ने मौके पर ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच के आदेश जारी किए.

बता दें कि बिलासपुर के जुखाला में अभिनंदन रैली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जिला भाजपा के प्रवक्ता सोनल शर्मा ने जिला अस्पताल में बरती गई लापरवाही से एक नवजात बच्चे की मृत्यु के बारे में ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह जिला अस्पताल में उनके भाई की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया. जिससे पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन गया, लेकिन ये खुशी पल भर में ही दुख में बदल गई.

himachal pradesh, etv bharat, himachal news, jairam thakur, bilaspur, jairam thakur, क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर, जुखाला, बिलासपुर, हिमाचल न्यूज, ईटीवी भारत, जयराम ठाकुर
सीएम जयराम को शिकायतपत्र सौंपते जिला भाजपा प्रवक्ता

सोनल शर्मा ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय अस्पताल की तरफ से जच्चा-बच्चा की देखभाल में लापरवाही बरती गई. उन्होंने कहा कि नवजात बच्चे को ऑक्सीजन के साथ पानी चला गया, जिसकी कारण उसकी हालत बिगड़ गई. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने नवजात को कहीं और ले जाने की बात कही, जिस कारण नवजात बच्चे को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

सोनल शर्मा ने कहा कि बीते दो दिनों से अस्पताल में बिजली नहीं है. इस लापरवाह रवैये से परिजन आहत हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले की उचित जांच करवाए जाने की मांग की ताकि इस मामले में दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई हो सके. इससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति पर भी रोक लगेगी.

वहीं, मुख्यमंत्री ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सीएमओ डॉ. वीके चौधरी को मंच पर मामले की जांच के आदेश जारी किए. उन्होंने सोनल शर्मा को आश्वस्त किया कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

undefined

---------- Forwarded message ---------
From: bilaspur news <subhashh2@gmail.com>
Date: Wed, Feb 20, 2019, 4:23 PM
Subject: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में नवजात की मौत, सीएम से शिकायत
To: <hpdesk@etvbharat.com>, <rajneeshkumar@etvbharat.com>



क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में नवजात की मौत, सीएम से शिकायत



-जुखाला में आयोजित बीजेपी की अभिनंदन रैली में जिला प्रवक्ता सोनल शर्मा ने सीएम को दी शिकायत

-मुख्यमंत्री ने कड़ा संज्ञान लेते हुए सीएमओ को दिए जांच के आदेश


बिलासपुर

क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में लापरवाही की वजह से एक नवजात की मौत हो गई। यह आरोप भाजपा के जिला प्रवक्ता सोनल शर्मा ने जुखाला में आयोजित अभिनंदन रैली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपे गए शिकायतपत्र में लगाया है। मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से मौके पर ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तलब किया और जांच के आदेश जारी किए हैं।

जिला भाजपा के प्रवक्ता सोनल शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जिला अस्पताल में बरती गई लापरवाही से एक नवजात बच्चे की मृत्यु के बारे में ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह मेरे भाई की पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया और पुत्र की प्राप्ति हुई। इससे पूरे परिवार में खुशियों का माहौल हो गया, लेकिन यह खुशी पल भर में ही दुख में बदल गई। सोनल शर्मा के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल की तरफ से जच्चा-बच्चा की देखभाल में इतनी लापरवाही बरती गई जिसकी वजह से नवजात की मृत्यु हो गई। 

उन्होंने बताया कि बीते दो दिनों से अस्पताल में बिजली नहीं है। उन्होंने कहा कि नवजात बच्चे को ऑक्सीजन के साथ पानी चला गया, जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि जब बच्चे की हालत बिगड़ी तो अस्पताल प्रशासन ने नवजात को कहीं और ले जाने की बात कही, जिस कारण नवजात बच्चे को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, वहां पर उसकी मृत्यु हो गई। इस लापरवाह रवैये से परिजन आहत हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले की उचित जांच करवाए जाने की मांग की है ताकि इस मामले में दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई हो सके। इससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति पर भी रोक लगेगी।




मुख्यमंत्री ने सीएमओ को दिए जांच के आदेश


उधर, जुखाला में आयोजित अभिनंदन रैली में ही मुख्यमंत्री ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सीएमओ डा. वीके चौधरी को मंच पर बुलाया और मामले की जांच के आदेश जारी किए। सोनल शर्मा के अनुसार मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.