ETV Bharat / state

युवक के साथ मारपीट मामले में SP दिवाकर शर्मा ने की कार्रवाई, जांच अधिकारी को किया लाइन हाजिर - sp bilsaspur divakar sharma

पुलिस थाना तलाई के तहत भड़ोलीकलां में गत दिनों में हुई मारपीट मामले में जांच अधिकारी पर गाज गिरी है. मामले में की जांच कर रहे जांच अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. जांच अधिकारी को पुलिस लाइन लखनपुर में ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं. एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा की ओर से जांच अधिकारी को लाइन हाजिर किया गया है.

एसपी दिवाकर शर्मा
एसपी दिवाकर शर्मा
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 4:47 PM IST

बिलासपुर: जिला के पुलिस थाना तलाई के तहत भड़ोलीकलां में गत दिनों में हुई मारपीट मामले में जांच अधिकारी पर गाज गिरी है. मामले में की जांच कर रहे जांच अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. जांच अधिकारी को पुलिस लाइन लखनपुर में ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं. एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा की ओर से जांच अधिकारी को लाइन हाजिर किया गया है.

गत दिनों भड़ोलीकलां में युवक के साथ मारपीट हुई थी. इसमें कुछ युवकों द्वारा युवक की बेरहमी से पिटाई की गई थी और गंभीर चोटें युवक को आई थी. मारपीट की इस घटना के बाद लोगों के विरोध जताया था. बाकायदा डीएसपी ने भी स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया था.

वहीं, इस दौरान मामले के जांच अधिकारी को जांच से हटा दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी लोगों ने मामले की जांच को लेकर सवाल उठाए थे. ग्राम पंचायत प्रधान रमेश चंद की ओर से शिकायत पत्र पुलिस अधीक्षक को दिया गया था. स्थानीय लोग मारपीट के इस मामले को लेकर हो रही जांच से संतुष्ट नहीं थे. इसके चलते इस बात से उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया कि पुलिस द्वारा चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है, लेकिन अन्य लोग भी इसमें शामिल हैं और पुलिस द्वारा इन लोगों की भी गिरफ्तारी करनी चाहिए.

साथ ही जांच अधिकारी की कार्य पर भी सवाल उठाए. साथ ही कहा है कि पुलिस की कार्यप्रणाली से लोग संतुष्ट नहीं है. इसके चलते इस ओर उचित कार्रवाई की जाए. उधर, इस बारे में एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि मारपीट मामले में जांच अधिकारी को लाइन हाजिर किया गया है.

पढ़ें: हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज व AIIMS का निर्माण कार्य बंद, रेलवेलाइन-फोरलेन भी नहीं पकड़ पाए रफ्तार

बिलासपुर: जिला के पुलिस थाना तलाई के तहत भड़ोलीकलां में गत दिनों में हुई मारपीट मामले में जांच अधिकारी पर गाज गिरी है. मामले में की जांच कर रहे जांच अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. जांच अधिकारी को पुलिस लाइन लखनपुर में ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं. एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा की ओर से जांच अधिकारी को लाइन हाजिर किया गया है.

गत दिनों भड़ोलीकलां में युवक के साथ मारपीट हुई थी. इसमें कुछ युवकों द्वारा युवक की बेरहमी से पिटाई की गई थी और गंभीर चोटें युवक को आई थी. मारपीट की इस घटना के बाद लोगों के विरोध जताया था. बाकायदा डीएसपी ने भी स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया था.

वहीं, इस दौरान मामले के जांच अधिकारी को जांच से हटा दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी लोगों ने मामले की जांच को लेकर सवाल उठाए थे. ग्राम पंचायत प्रधान रमेश चंद की ओर से शिकायत पत्र पुलिस अधीक्षक को दिया गया था. स्थानीय लोग मारपीट के इस मामले को लेकर हो रही जांच से संतुष्ट नहीं थे. इसके चलते इस बात से उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया कि पुलिस द्वारा चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है, लेकिन अन्य लोग भी इसमें शामिल हैं और पुलिस द्वारा इन लोगों की भी गिरफ्तारी करनी चाहिए.

साथ ही जांच अधिकारी की कार्य पर भी सवाल उठाए. साथ ही कहा है कि पुलिस की कार्यप्रणाली से लोग संतुष्ट नहीं है. इसके चलते इस ओर उचित कार्रवाई की जाए. उधर, इस बारे में एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि मारपीट मामले में जांच अधिकारी को लाइन हाजिर किया गया है.

पढ़ें: हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज व AIIMS का निर्माण कार्य बंद, रेलवेलाइन-फोरलेन भी नहीं पकड़ पाए रफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.