ETV Bharat / state

बिलासपुर एसपी निकले कोरोना संक्रमित, 5 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शुक्रवार शाम स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के बाद एसपी बिलासपुर के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही बिलासपुर के शाहतलाई थाना में 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

sp bilaspur corona positive
एसपी बिलासपुर
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 9:02 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस रोजाना कई लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारी, नेता और आम जनता लगातार इसकी चपेट में आ रही है. हिमाचल में रोजाना 200 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.

अब बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शुक्रवार शाम स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के बाद एसपी बिलासपुर के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही बिलासपुर के शाहतलाई थाना में 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आए हैं.

शाहतलाई थाना गए थे एसपी

जानकारी के मुताबिक एसपी बिलासपुर भी किसी काम से शाहतलाई थाना गए थे. इसके बाद शाहतलाई में पुलिस कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद एसपी समेत थाने मौजूद स्टाफ की कोरोना जांच की गई थी. जांच एसपी समेत 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

43 लोग मिले संक्रमित

पुलिसकर्मियों के अलावा बिलासपुर में शुक्रवार शाम पांच बजे तक कोरोना वायरस के 43 मामले सामने आ चुके थे. जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार थाना झंडूता, एसीसी कालोनी, पंजगाई, थाना तलाई, बैरी रजादियां, हटवाड़, देहरा, बाहौल कसोल, मैहरी काथला, खंगड़ समेत कई स्थानों कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

रोजाना बढ़ रहा आंकड़ा

बता दें कि हिमाचल में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. रोजाना 200 से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं. प्रदेश में अब तक लगभग 38 हजार के करीब मामले सामने आ चुके हैं. 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने और मास्क लगाने की सलाह दे रहा है.

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस रोजाना कई लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारी, नेता और आम जनता लगातार इसकी चपेट में आ रही है. हिमाचल में रोजाना 200 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.

अब बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शुक्रवार शाम स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के बाद एसपी बिलासपुर के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही बिलासपुर के शाहतलाई थाना में 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आए हैं.

शाहतलाई थाना गए थे एसपी

जानकारी के मुताबिक एसपी बिलासपुर भी किसी काम से शाहतलाई थाना गए थे. इसके बाद शाहतलाई में पुलिस कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद एसपी समेत थाने मौजूद स्टाफ की कोरोना जांच की गई थी. जांच एसपी समेत 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

43 लोग मिले संक्रमित

पुलिसकर्मियों के अलावा बिलासपुर में शुक्रवार शाम पांच बजे तक कोरोना वायरस के 43 मामले सामने आ चुके थे. जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार थाना झंडूता, एसीसी कालोनी, पंजगाई, थाना तलाई, बैरी रजादियां, हटवाड़, देहरा, बाहौल कसोल, मैहरी काथला, खंगड़ समेत कई स्थानों कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

रोजाना बढ़ रहा आंकड़ा

बता दें कि हिमाचल में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. रोजाना 200 से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं. प्रदेश में अब तक लगभग 38 हजार के करीब मामले सामने आ चुके हैं. 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने और मास्क लगाने की सलाह दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.