बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में नशे की समस्या बढ़ती जा रही है. युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धंसती जा रही है. नशे की रोकथाम के लिए सरकार, समाज सेवी संस्थाएं भी जागरूकता अभियान चला रही हैं. इसी के साथ ही पुलिस भी नशा तस्करों की धरपकड़ कर रही है.
जिला बिलासपुर में एसआईयू ने 1 किलो 36 ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं. बिलासपुर के मलोखर में ये आरोपी नशे के बड़े तस्कर के तौर पर जाना जाता था.
जानकारी के मुताबिक एसआईयू प्रभारी अनिल शर्मा ने राजेश ठाकुर, राकेश चंदेल, रविंद्र कुमार के साथ लाडाघाट मोड़ पर नाकेबंदी के दौरान ओमिनी वैन को रोका. तलाशी के दौरान वैन से अफीमी पकड़ी गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बरमाणा में एनडीपीएस की धारा 18 में मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: तीसरी शादी का सपना संजोए था पांच बेटियों का पिता, पत्नी ने काट दिया प्राइवेट पार्ट