बिलासपुर: नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले समतेहड़ सड़क मार्ग को लोक निर्माण विभाग तैयार करेगा. सात किलोमीटर लंबा यह सड़क मार्ग समतेहड़ से श्री नयना देवी के लिए तैयार किया जाएगा. इस सड़क मार्ग को बनाने के लिए 3 करोड़ 85 लाख रुपये व्यय किये जाएंगे.
बता दें कि बरसात के मौसम में भारी बारिश के कारण यह सड़क पूरी तरह से खराब और टूट चुकी थी. इसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन सभी दिक्कतों को मद्देनजर रखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस सड़क मार्ग को बनाने और पक्का करने का फैसला लिया. इस सड़क को 3 करोड़ 85 लाख की लागत से ठीक किया जाएगा.
गौरतलब है कि प्रसिद्ध शक्तिपीठ नयना देवी आने के लिए हर रोज सैकड़ों लोग पंजाब से इसी मार्ग से आते हैं. वहीं सड़क मार्ग खराब होने के कारण गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचता है. लेकिन अब जल्द इस सड़क मार्ग का कार्य शुरू हो जाएगा और राहगीरों और स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा.
पीडब्ल्यूडी बिलासपुर के अधिशासी अभियंता एआर कालिया ने कहा कि 7 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग तैयार किया जाएगा. जल्द इस सड़क मार्ग को तैयार करने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. इसके बाद यह मार्ग बनना शुरू हो जाएगा.