बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में भारी बरसाती आफत का प्रकोप जारी है. प्रदेशभर से लगातार भारी लैंडस्लाइड के मामले सामने आ रहे हैं. कहीं सड़कें टूट रही हैं, तो कई लोगों के आशियाने तबाह हो रहे हैं. कई लोगों की इस आपदा में जान गई है. हिमाचल प्रदेश में मानसून से अब तक करीब 6807 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. जबकि यह क्रम अभी यहीं पर नहीं रूका है, बल्कि अभी प्रदेश में और ज्यादा नुकसान की संभावना जताई जा रही है.
बिलासपुर में लैंडस्लाइड: ताजा मामले में बिलासपुर के नम्होल ब्रमपुखर रोड पर दगसेज गांव के पास पहाड़ी धंसने के कारण शिमला धर्मशाला हाईवे पूरी तरीके से बंद हो गया है. बिलासपुर जिले में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार यह लैंडस्लाइड रविवार सुबह के समय हुआ है. कई मकान इसकी चपेट में आ गए हैं और सड़क किनारे खड़े ट्रक भी मलबे में दब गए. लैंडस्लाइड से हाईवे बाधित हो गया है. हाईवे बंद होने के चलते अब शिमला से आने वाले वाहनों को नवगांव से बेरी वाली सड़क से आवाजाही करनी पड़ेगी.
मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला: वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर पुलिस व अन्य प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची. जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक इस लैंडस्लाइड में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि हाईवे को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन लगातार हो रही बारिश इसमें बाधा बन रही है. इस दौरान पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर भी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, स्थानीय प्रशासन द्वारा लैंडस्लाइड के बाद से नजदीकी घरों को खाली करवाया गया, क्योंकि अभी भी लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है. इसके अलावा डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने भी मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया.
ये भी पढे़ं: Mandi Landslide: मंडी में बारिश का कहर, 4 मील के पास चंडीगढ़-शिमला NH बंद, देखिए लैंडस्लाइड का LIVE VIDEO