ETV Bharat / state

मेरिट लिस्ट में बिलासपुर की अनीशा को तीसरा स्थान, टॉप-10 में जिले के 8 होनहार - मेरिट

दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बिलासपुर के सात छात्रों ने टॉप टेन में स्थान हासिल किया है. जिसमें से एक छात्र बिलासपुर शहर का निवासी है और बाकी छह छात्र घुमारवीं उपमंडल के रहने वाले हैंं. इनमें से दो छात्रों ने हिमाचल प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है.

top ten merit holders
मेरिट लिस्ट में बिलासपुर के 2 छात्र तीसरे स्थान पर
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 10:37 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 12:09 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. साल 2020 में जिला बिलासपुर के सात छात्रों ने टॉप टेन में स्थान हासिल किया है.

बिलासपुर के दो छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है. राजकीय हाई स्कूल पंतेहड़ा की अनीशा शर्मा, बिलासपुर के वंश गुप्ता ने 700 में से 689 अंक (98.43%) हासिल करके प्रदेशभर में तीसरा रैंक हासिल की है.

वीडियो

वहीं, अनीशा शर्मा की इस कामयाबी को लेकर उसके परिजनों व पूरे गांव में खुशी का माहौल है. अपनी सफलता को लेकर अनिशा शर्मा काफी कॉन्फिडेंट थी.अनीशा आईएएस अफसर बनकर समाज के लिए कुछ करने को अपने जीवन का प्रमुख लक्ष्य बताया है.

बिलासपुर जिला के घुमारवीं शहर की तीन छात्राओं ने मेरिट में स्थान बनाकर जिला का दबदबा कायम रखा है. बिलासपुर के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों से हर साल बच्चे मेरिट में अपना स्थान बनाएं रखते हैं और इस साल भी बच्चों टॉप टेन में अपना स्थान हासिल किया है.

1. डॉकटर बनेगी श्रेया शर्मा

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के घोषित 10वीं की वार्षिक परीक्षा में घुमारवीं की श्रेया शर्मा ने 98.29 प्रतिशत अंक हासिल करके हिमाचल में चौथा स्थान हासिल किया है. श्रेया डॉक्टर बनकर जनसेवा करना चाहती हैं.

2. शगुन ने झटका पांचवां स्थान

घुमारवीं की शगुन शर्मा ने 10वीं की वार्षिक परीक्षा में 98.14 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश भर में पांचवा स्थान हासिल किया है. शगुन बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हैं. इसके लिए वह दिन में 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती हैं.

3. मिनर्वा की आरषी मेहता ने चमकाया नाम :

हिमाचल प्रदेश की 10वीं की वार्षिक परीक्षा में घुमारवीं की ही आरषी मेहता ने 97.57 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश भर में नौवां स्थान प्राप्त किया है. आरषी ने चिकित्सक बनने का सपना संजोया है. आरषी के पिता रितेश मेहता बिजनेसमैन है और माता अंशु मेहता शिक्षिका हैं.

4. अभिलाषा शर्मा एस्ट्रोनॉट बनना चाहती हैं:

हिमाचल प्रदेश में सातवें स्थान पर रही अभिलाषा शर्मा ने 685 अंक प्राप्त किए हैं. अभिलाषा के पिता राजेश कुमार कनिष्ठ अभियंता हैं और माता शिक्षिका हैं. अभिलाषा एस्ट्रोनॉट बनकर अपने माता पिता का नाम रोशन करना चाहती हैं.

5. न्यूरोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं कामाक्षा:

हिमाचल प्रदेश में आठवें स्थान पर रही कामाक्षा शर्मा ने 684 अंक प्राप्त किए हैं. कामाक्षा के पिता नंद लाल शिक्षक है और माता गृहिणी है. कामाक्षा न्यूरोलॉजिस्ट बनकर देश प्रदेश की सेवा करना चाहती हैं.

पढ़ें: KNH अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की विशेष निगरानी, स्क्रीनिंग के बाद ही मिलेगा प्रवेश

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. साल 2020 में जिला बिलासपुर के सात छात्रों ने टॉप टेन में स्थान हासिल किया है.

बिलासपुर के दो छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है. राजकीय हाई स्कूल पंतेहड़ा की अनीशा शर्मा, बिलासपुर के वंश गुप्ता ने 700 में से 689 अंक (98.43%) हासिल करके प्रदेशभर में तीसरा रैंक हासिल की है.

वीडियो

वहीं, अनीशा शर्मा की इस कामयाबी को लेकर उसके परिजनों व पूरे गांव में खुशी का माहौल है. अपनी सफलता को लेकर अनिशा शर्मा काफी कॉन्फिडेंट थी.अनीशा आईएएस अफसर बनकर समाज के लिए कुछ करने को अपने जीवन का प्रमुख लक्ष्य बताया है.

बिलासपुर जिला के घुमारवीं शहर की तीन छात्राओं ने मेरिट में स्थान बनाकर जिला का दबदबा कायम रखा है. बिलासपुर के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों से हर साल बच्चे मेरिट में अपना स्थान बनाएं रखते हैं और इस साल भी बच्चों टॉप टेन में अपना स्थान हासिल किया है.

1. डॉकटर बनेगी श्रेया शर्मा

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के घोषित 10वीं की वार्षिक परीक्षा में घुमारवीं की श्रेया शर्मा ने 98.29 प्रतिशत अंक हासिल करके हिमाचल में चौथा स्थान हासिल किया है. श्रेया डॉक्टर बनकर जनसेवा करना चाहती हैं.

2. शगुन ने झटका पांचवां स्थान

घुमारवीं की शगुन शर्मा ने 10वीं की वार्षिक परीक्षा में 98.14 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश भर में पांचवा स्थान हासिल किया है. शगुन बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हैं. इसके लिए वह दिन में 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती हैं.

3. मिनर्वा की आरषी मेहता ने चमकाया नाम :

हिमाचल प्रदेश की 10वीं की वार्षिक परीक्षा में घुमारवीं की ही आरषी मेहता ने 97.57 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश भर में नौवां स्थान प्राप्त किया है. आरषी ने चिकित्सक बनने का सपना संजोया है. आरषी के पिता रितेश मेहता बिजनेसमैन है और माता अंशु मेहता शिक्षिका हैं.

4. अभिलाषा शर्मा एस्ट्रोनॉट बनना चाहती हैं:

हिमाचल प्रदेश में सातवें स्थान पर रही अभिलाषा शर्मा ने 685 अंक प्राप्त किए हैं. अभिलाषा के पिता राजेश कुमार कनिष्ठ अभियंता हैं और माता शिक्षिका हैं. अभिलाषा एस्ट्रोनॉट बनकर अपने माता पिता का नाम रोशन करना चाहती हैं.

5. न्यूरोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं कामाक्षा:

हिमाचल प्रदेश में आठवें स्थान पर रही कामाक्षा शर्मा ने 684 अंक प्राप्त किए हैं. कामाक्षा के पिता नंद लाल शिक्षक है और माता गृहिणी है. कामाक्षा न्यूरोलॉजिस्ट बनकर देश प्रदेश की सेवा करना चाहती हैं.

पढ़ें: KNH अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की विशेष निगरानी, स्क्रीनिंग के बाद ही मिलेगा प्रवेश

Last Updated : Jun 11, 2020, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.