बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में गुप्त नवरात्रि के दूसरे दिन भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और मां नैना देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया.
पुजारी नीलम शर्मा का कहना है कि वर्ष भर में 4 नवरात्रि में मनाए जाते हैं. चैत्र मास और अश्विन मास के नवरात्रि और 2 गुप्त नवरात्रि, जिनमें माघ मास और आषाढ़ मास के हैं. गुप्त नवरात्रि को गुप्त इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि इस दौरान ऋषि-मुनियों ने अपनी तंत्र सिद्धि के लिए इन्हें गुप्त रखा हुआ था.
विश्व कल्याण के लिए पूजा-पाठ का आयोजन
गुप्त नवरात्रों के उपलक्ष्य पर स्थानीय पुजारी वर्ग मंदिर न्यास के सहयोग से विश्व कल्याण हेतु पाठ का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार और रविवार के दिन श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने के चलते मंदिर न्यास ने व्यापक व्यवस्था की है. मंदिर के अंदर एक्स सर्विसमैन फौजी तैनात हैं. मन्दिर के बहार होमगार्ड के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है.
ये भी पढ़ेंः- आईजीएमसी टेंडर मामलाः एडवांस स्टडी से ब्लैक लिस्ट कंपनी को दिया टेंडर, मुख्यमंत्री के करीबी को लाभःयुवा कांग्रेस