बिलासपुर: प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. एसडीएम सुभाष ने कहा कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए वैक्सीनेशन में स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग करें. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब वैक्सीनेशन प्रतिदिन करने का फैसला लिया गया है.
लोगों से की सहयोग की अपील
एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने कहा कि वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है. इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है. इसलिए घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. अगर किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाते हैं, तो कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के दौरान वह स्वास्थ्य विभाग को सैंपल लेने में भी सहयोग कर अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाएं. हमारा जागरूक होना भी काफी जरूरी है. मास्क लगा कर ही घर से बाहर निकलें और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें: दिल्ली और पंजाब को बैंकिंग आधार पर बिजली देगा हिमाचल प्रदेश