ETV Bharat / state

मासूम की मौत के बाद जागा प्रशासन, सरहयाली खड्ड पर पानी के गहरे प्वाइंट एरिया को कराया बंद

बीते शुक्रवार को 14 वर्षीय मासूम की मौत के बाद प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लेते हुए सरहयाली खड्ड शाहतलाई के पानी के गहरे प्वाइंट एरिया को जेसीबी लगाकर बंद कर दिया है.

एसटीएम विकास शर्मा ने निरीक्षण करके सरहयाली खड्डको करवाया बंद
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 5:58 PM IST

Updated : Mar 31, 2019, 6:03 PM IST

बिलासपुर: बीते शुक्रवार को 14 वर्षीय मासूम की मौत के बाद प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लेते हुए सरहयाली खड्ड शाहतलाई के पानी के गहरे प्वाइंट एरिया को जेसीबी लगाकर बंदकर दिया है.

बता दें कि चैत्र मास मेले के दौरान शुक्रवार को नहाते समय पंजाब के पटियाला से ताल्लुक रखने वाले 14 वर्षीय मासूम डूबने से मौत हो गई थी. वहीं दूसरी बार शनिवार को भी पंजाब के दो युवक डूबने से बाल-बाल बचे हैं, जिनको साथ में ही नहा रहे हरियाणा के करनाल के व्यक्तिने दोनों युवकों को बचाया. जैसे ही प्रशासन को इस घटना का दोबारा से पता चला, तो प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर उपरोक्त स्थान पर बोल्डर व बजरा मिट्टी भर कर उसे बंद कर दिया, ताकिमेले के दौरान कोई और अनहोनी न हो.

उपरोक्त स्थान पर एसडीएम झंडुता विकास शर्मा व तहसीलदार व मेला सहायक अधिकारी रमेश चंद, मुख्य आरक्षी प्रकाश चंद ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं से इस स्थान से दूर रहने की हिदायत दी.

बिलासपुर: बीते शुक्रवार को 14 वर्षीय मासूम की मौत के बाद प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लेते हुए सरहयाली खड्ड शाहतलाई के पानी के गहरे प्वाइंट एरिया को जेसीबी लगाकर बंदकर दिया है.

बता दें कि चैत्र मास मेले के दौरान शुक्रवार को नहाते समय पंजाब के पटियाला से ताल्लुक रखने वाले 14 वर्षीय मासूम डूबने से मौत हो गई थी. वहीं दूसरी बार शनिवार को भी पंजाब के दो युवक डूबने से बाल-बाल बचे हैं, जिनको साथ में ही नहा रहे हरियाणा के करनाल के व्यक्तिने दोनों युवकों को बचाया. जैसे ही प्रशासन को इस घटना का दोबारा से पता चला, तो प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर उपरोक्त स्थान पर बोल्डर व बजरा मिट्टी भर कर उसे बंद कर दिया, ताकिमेले के दौरान कोई और अनहोनी न हो.

उपरोक्त स्थान पर एसडीएम झंडुता विकास शर्मा व तहसीलदार व मेला सहायक अधिकारी रमेश चंद, मुख्य आरक्षी प्रकाश चंद ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं से इस स्थान से दूर रहने की हिदायत दी.


---------- Forwarded message ---------
From: bilaspur news <subhashh2@gmail.com>
Date: Sun, Mar 31, 2019, 3:21 PM
Subject: आखिर प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लेते हुए सरहयाली खड्ड शाहतलाई के गहरे पानी के पॉइंट एरिया को जेसीबी लगाकर किया बंद
To: <hpdesk@etvbharat.com>, <rajneeshkumar@etvbharat.com>


आखिर प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लेते हुए सरहयाली खड्ड शाहतलाई के गहरे पानी के पॉइंट एरिया को जेसीबी लगाकर किया बंद 

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर लगे हुए चैत्र मास मेले के दौरान शुक्रवार को नहाते समय पंजाब राज्य पटियाला के मासूम 14 वर्षीय श्रद्धालु की मौत हो गई थी


मेला प्रशासक एवं एसडीएम झंडुत्ता विकास शर्मा ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत प्रभाव से हादसे वाले स्थान के गहरे पानी एरिया को जेसीबी लगाकर बन्द करवाया गया है

बताया जा रहा है  शनिवार को भी पंजाब राज्य के दो युवक डूबने से बाल बाल  बचे हैं जिन्हें साथ में ही स्नान कर रहे हरियाणा के करनाल राज्य के किसी व्यक्ति  ने युवकों को बचाया था

जैसे ही प्रशाशन को इस घटना का दुबारा से पत्ता चला तो प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर उपरोक्त स्थान पर बोल्डर व बजरा मिट्टी भर कर उसे बन्द करवाया गया ताकि  मेले के दौरान कोई और अनहोनी घटना ना घट सके

उपरोक्त स्थान पर एसडीएम झंडुता विकास शर्मा व तहसीलदार एवं मेला सहायक अधिकारी रमेश चंद थाना प्रभारी श्याम प्रसाद मंदिर न्यास कनिष्ठ अभियंता विजयपाल ठाकुर मुख्य आरक्षी प्रकाश चंद ने मौके पर जाकर स्वयं निरीक्षण भी किया ओर बहारी राज्यों से आये श्रद्धालुओं से पानी से दूर रहने को भी प्रेरित किया


Last Updated : Mar 31, 2019, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.