बिलासपुर: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. साथ 7 अन्य लोगों की कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है, जिनमें से पांच लोग शहर के रौड़ा सेक्टर के बताए जा रहे हैं. यह पांच व्यक्ति कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला चिकित्सक कोरोना के परिवार के बताए जा रहे हैं.
वहीं, लोगों को चिंता में डालने वाली बात अब यह भी है कि सदर पूर्व विधायक जनता के बीच जा रहे थे. ऐसे में उनकी कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद से लोगों की चिंता बढ़ गई है. जानकारी के अनुसार सदर पूर्व विधायक कुछ दिनों से अस्वस्थ थे. वहीं, इन्होंने कुछ दिन से अपने आप को स्वयं ही होम आइसोलेट कर लिया था. इस दौरान जिला अस्पताल की फ्लू ओपीडी में इनका कोविड टेस्ट हुआ और वह वीरवार शाम को आई रिपोर्ट में कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं.
वहीं, अब जिला में वर्तमान में 292 पाॅजिटिव आ चुके हैं, जिनमें से 163 ठीक हो चुके है और 129 एक्टिव हो गए है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी सैंपल प्रक्रिया अधिक बढ़ा दी है. ताकि कोरोना के मामलों की जांच हो सके. उधर, खबर की पुष्टि करते हुए बिलासपुर सीएमओ डाॅ. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि वीरवार को जिला में 8 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से सदर पूर्व विधायक के कोराना पाॅजिटिव होने की भी पुष्टि हुई है.
शिमला में कोरोना के 9 मामले
शिमला जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें 7 मामले पीएनबी बैंक ब्रांच के हैं जहां पर दो दिन पहले एक कर्मचारी पॉजिटिव आया था और अब उसके सम्पर्क में आने से बैंक के सात अन्य कर्मचारी भी पॉजिटिव आये हैं, जबकि आठवां मामला आईजीएमसी का है जहां पर सिरमौर के नाहन सर्जरी वार्ड में पॉजिटिव आये व्यक्ति के संपर्क में आने से एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है. नौवां मामला सहारनपुर से आया एक व्यक्ति जो लोअर बाजार में दुकान चलाता है पॉजिटिव आया है. सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने 9 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की है.
इसके अलावा कांगड़ा के रानीताल का रहने वाला 35 साल का व्यक्ति जो पीजीआई में पॉजिटिव आया है को शिमला शिफ्ट किया गया है. हैरानी की बात यह है कि व्यक्ति चंडीगढ़ से शिमला वापस एम्बुलेंस में आया, लेकिन व्यक्ति ने एम्बुलेंस चालक को पॉजिटिव होने की जानकारी नहीं दी. शिमला आईजीएमसी पहुंचने पर व्यक्ति ने अस्पताल प्रशासन और एम्बुलेंस चालक को पॉजिटिव होने की बात बताई, जिसके बाद व्यक्ति को आइसोलेशन में रखा गया है.
बता दें कि प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 180 मामले सामने आए हैं. वहीं, 189 लोग कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि गुरुवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वीरवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा सोलन जिला से कोरोना के मामले आए हैं, सोलन में 51 नए मामले आए हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में 5501 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 1418 एक्टिव केस हैं, जबकि 4008 लोग कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं. कोरोना से प्रदेश में 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इलाज के लिए 42 लोग प्रदेश से बाहर भेजे गए हैं.