बिलासपुर: आज के युग में हर एक इंसान को अपने लक्ष्य और मंजिल तक पहुंचने कि बहुत अधिक जल्दी होती है. वह भूल जाता है कि सड़क पर चलते समय सरकार द्वारा बनाये गए नियमों का पालन करना अत्याधिक आवश्यक है.
यह बात सड़क सुरक्षा अभियान के तहत परिवहन विभाग की ओर से यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए छेड़े गए अभियान के तहत शनिवार को बीडीटीएस पुकार हाल में आरटीओ योगराज धीमान ने उपस्थित ट्रक चालकों को संबोधित करते हुए कही.
आरटीओ बिलासपुर ने कहा हम सभी चाहे सड़क पर वाहन का प्रयोग कर रहे हो या पैदल चल रहे हो सभी को ट्रैफिक रूल को फॉलो करना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होता और सड़क सुरक्षा नियमों का उलंघन कर जाते हैं. जिसके चलते लोग सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं. जिसकी भरपाई उन्हे स्वम यातायात नियमों का उलंघन करते हुए सड़क हादसों, छोटी या बड़ी चोटें यहां तक की अपनी मृत्यु के द्वारा करनी पड़ती है. इसलिए सब ट्रैफीक नियमों को फॉलो करने का संकल्प ले और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें.
ट्रक चालकों से सड़क सुरक्षा को लेकर किया जागरूक
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत परिवहन विभाग की ओर से आरटीओ योगराज धीमान की अगवाई में पूरी टीम ने ट्रक चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया. सभी ट्रकों के आगे पीछे रिफ्लेक्टर लगवाने का आवाहन किया. उन्होंने ट्रक चालकों से ढुलाई के वक्त गाड़ी में ओवर लोड न करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि गाड़ी का चालान करने का उद्देश्य कि आगे के लिए गलती में सुधार करें.
इन चीजों का रखें खास ख्याल
दुर्घटना 99% हमारी अपनी गलती के कारण घटित होती है. नशा करके व गाड़ीचलाते वक्त मोबाईल का प्रयोग न करें. रोगी वाहन एवं आपातकालीन वाहानों को तुरंत रास्ता दें. सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत मदद दें. वाहनों को सही स्थान पर ही पार्क करें.
नियमों का पालन करने वालों किया जाता है सम्मानित
इस अवसर बीडीटीएस यूनियन के महासचिव रजनीश ठाकुर ने भी ट्रक चालकों से सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने ने बताया कि यूनियन प्रबंधन की ओर से जो ट्रक चालक सड़क सुरक्षा नियमों को बहेतरी से निर्वाह करता है, उन्हें बतौर नगद राशि इनाम से सम्मानित किया जा रहा है.
पढ़ें: बरमाणा की 21 वर्षीय मुस्कान ने जीता जिला परिषद का चुनाव, मीना संधू को हराया