बिलासपुर: जिला बिलासपुर में आरएसएस जिला संघ चालक इंद्र सिंह डोगरा ने बिलासपुर ने सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेसी विधायक बंबर ठाकुर पर आरोप लगाए हैं.
इंद्र सिंह डोगरा ने कांग्रेसी विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अकारण ही आरएसएस को बदनाम करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया और फेसबुक पर पोस्ट डाल कर अनुचित और आधारहीन दुष्प्रचार कर रहे हैं. आरएसएस जिला संघ चालक का कहना है कि बिना तथ्यों की जानकारी और किसी के बहकावे में आकर इस प्रकार की अभद्रता करना असहनीय है.
इंद्र सिंह डोगरा ने कहा है कि अगर पूर्व कांग्रेसी विधायक उनसे माफी नहीं मांगते हैं, तो वह कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाएंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक द्वारा इसे राजनीतिक रंग देकर अनुचित प्रहार करके आरएसएस को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा का विशेष सत्र, SC/ST आरक्षण को 10 साल बढ़ाने के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी
वहीं, मामले पर अपना पक्ष रखते हुए इंद्र सिंह डोगरा ने कहा कि वास्तव में चांदपुर में उनके परिवार के सदस्यों द्वारा एक निजी संस्थान खोला गया है, जिस संस्थान को जाने वाले रास्ते को एक निजी अस्पताल चलाने वालों ने बंद कर दिया है. ऐसे में उनके परिवार के सदस्यों द्वारा चलाए जा रहे निजी संस्थान को आने जाने वाले सैकड़ों बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: जामली के पास ट्रक और पिकअप में टक्कर, पिकअप चालक घायल