ETV Bharat / state

जुरासी गांव में ग्रामीण सड़क सुविधा से महरूम, सरकार से लगाई गुहार - जुरासी में सड़क सुविधा नहीं

धार टटोह पंचायत का जुरासी गांव आज भी सड़क की समस्या से जूझ रहा है. इसके चलते यहां के लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

road problem in juraasi village of bilaspur
जुरासी गांव में ग्रामीण सड़क सुविधा से महरूम
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 7:22 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में धार टटोह पंचायत का जुरासी गांव आज भी सड़क की समस्या से जूझ रहा है. इसके चलते यहां के लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. सड़क की समस्या को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण विभाग डिवीजन नंबर दो के अधिशासी अभियंता विश्वनाथ पराशर से मिला.

युवक मंडल प्रधान कुलदीप ठाकुर ने कहा कि सोलग, रौडी, कोहल और जुरासी सड़क का काम पिछले कई सालों से लटका हुआ है. इसकी फाइल वन विभाग से निर्माण करने की अनुमति के लिए देहरादून भेजी गई थी, जो पिछले 9 साल से ज्यादा समय से लंबित पड़ी हुई है. इसके लिए एक प्रतिनिधिमंडल विभाग से मिला और इस फाइल को जल्दी निपटाने का आग्रह किया, ताकि सड़क का निर्माण सुचारू रूप से चल सके.

वीडियो

सड़क की समस्या को लेकर जुरासी गांव के लोग कई बार जिलाधीश व लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों से मिल चुके है. 10 सितंबर 2019 को जिलाधीश बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बचत भवन में आयोजित मीटिंग के दौरान लोक निर्माण विभाग को इन आपत्तियों को दूर करने के लिए 10 दिन का समय दिया था.

इसके बाद भी जुरासी गांव के कई प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से इस सड़क की समस्या को लेकर मिले लेकिन आज दिन तक यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.

1 जनवरी 2020 को पंजगाई में आयोजित जन मंच में भी इस समस्या को जोर-शोर से उठाया गया, लेकिन कोई भी कार्रवाई जमीन पर नहीं दिखी. प्रतिनिधिमंडल में शामिल युवाओं ने कहा कि 15 अक्टूबर 2019 को वन विभाग, महकमा माल और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा डंपिंग साइट को लेकर निरीक्षण किया गया था लेकिन आज दिन तक इस मामले में कोई प्रगति नहीं हो पाई.

युवक मंडल प्रधान कुलदीप ठाकुर ने कहा कि सड़क ना होने से जुरासी गांव के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए पालकी पर उठाकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: अचार्ज जाति के प्रमाण पत्र न बनने पर भड़के ग्रामीण, DC को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में धार टटोह पंचायत का जुरासी गांव आज भी सड़क की समस्या से जूझ रहा है. इसके चलते यहां के लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. सड़क की समस्या को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण विभाग डिवीजन नंबर दो के अधिशासी अभियंता विश्वनाथ पराशर से मिला.

युवक मंडल प्रधान कुलदीप ठाकुर ने कहा कि सोलग, रौडी, कोहल और जुरासी सड़क का काम पिछले कई सालों से लटका हुआ है. इसकी फाइल वन विभाग से निर्माण करने की अनुमति के लिए देहरादून भेजी गई थी, जो पिछले 9 साल से ज्यादा समय से लंबित पड़ी हुई है. इसके लिए एक प्रतिनिधिमंडल विभाग से मिला और इस फाइल को जल्दी निपटाने का आग्रह किया, ताकि सड़क का निर्माण सुचारू रूप से चल सके.

वीडियो

सड़क की समस्या को लेकर जुरासी गांव के लोग कई बार जिलाधीश व लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों से मिल चुके है. 10 सितंबर 2019 को जिलाधीश बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बचत भवन में आयोजित मीटिंग के दौरान लोक निर्माण विभाग को इन आपत्तियों को दूर करने के लिए 10 दिन का समय दिया था.

इसके बाद भी जुरासी गांव के कई प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से इस सड़क की समस्या को लेकर मिले लेकिन आज दिन तक यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.

1 जनवरी 2020 को पंजगाई में आयोजित जन मंच में भी इस समस्या को जोर-शोर से उठाया गया, लेकिन कोई भी कार्रवाई जमीन पर नहीं दिखी. प्रतिनिधिमंडल में शामिल युवाओं ने कहा कि 15 अक्टूबर 2019 को वन विभाग, महकमा माल और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा डंपिंग साइट को लेकर निरीक्षण किया गया था लेकिन आज दिन तक इस मामले में कोई प्रगति नहीं हो पाई.

युवक मंडल प्रधान कुलदीप ठाकुर ने कहा कि सड़क ना होने से जुरासी गांव के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए पालकी पर उठाकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: अचार्ज जाति के प्रमाण पत्र न बनने पर भड़के ग्रामीण, DC को सौंपा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.