बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. ताजा मामले में प्रदेश के जिला बिलासपुर में सड़क हादसा हुआ है. हादसा जिले के उपमंडल घुमारवीं के तहत पड़ने वाली पंचायत मल्यावर में बुधवार की रात को पेश आया है. यहां पर फोरलेन टोल प्लाजा मल्यावर में गत रात को एक गाड़ी सतलुज नदी के डैम में जा गिरी. हादसे के समय गाड़ी में दो लोग मौजूद थे. जिनकी मौके पर ही मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक चचेरे भाई थे और एक ही गांव से संबंध रखते थे. दोनों ही बुधवार रात को अपने घर की ओर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि इन युवकों के द्वारा दो दिन पहले ही एक पुरानी गाड़ी खरीदी गई थी. हादसे का शिकार हुए युवकों की पहचान 25 वर्षीय आशीष कुमार और 30 वर्षीय राजेश राणा के रूप में हुई है. जो गांव बलोह के रहने वाले थे. दोनों की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
दोनों चचेरे भाई दिहाड़ी मजदूरी और वेल्डिंग का काम करते थे. घटना का पता पंचायत उप प्रधान चमन चंदेल को लगा. जब वे अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे. तब उन्होंने टोल प्लाजा के पास देखा कि बैरियर टूटा हुआ है और एक गाड़ी की नंबर प्लेट वहां पर पड़ी हुई हैं. जिसके बाद उन्होंने खुद छानबीन की और पता लगाया कि यह नंबर प्लेट गांव बलोह के निवासी की है जो सतलुज नदी में गिर गई है. इसके बाद घुमारवीं थाना पुलिस को सूचित किया गया. जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. इस मौके पर सदर क्षेत्र के विधायक त्रिलोक जम्वाल भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: पांवटा-गुमा नेशनल हाईवे 707 पर भूस्खलन: कई गावों में बिजली गुल, लगी वाहनों की कतार