बिलासपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश दरोच ने जानकारी देते हुए बताया कि विदेश से आए लोगों की संख्या 149 थी, उन्हें सरकार की एडवाइजरी के अनुसार होम क्वारंटाइन रखा गया था. इनमें से सभी 149 लोगों ने होम क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर ली है और वे सभी स्वस्थ हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला से अब तक 136 लोगों के सैंपल कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए. उनमें से 111 के सैंपल निगेटिव आए हैं और 25 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
डॉ. प्रकाश दरोच ने कहा कि घर से बाहर जाने पर मास्क का इस्तेमाल करें और सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आदेशों की उल्लंघना करना दंडनीय अपराध माना गया है. बिलासपुर जिला में अभी तक कोई भी कोरोना केस नहीं पाया गया है. उन्होंने कहा कि किसी को भी बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो तो वो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर बताएं. साथ ही कोरोना टेस्ट के लिए कहने पर उनके द्वारा बताए गए स्वास्थ्य संस्थान में जाकर अपना टेस्ट जरूर करवाएं.
डॉ. प्रकाश दरोच ने बिलासपुर की समस्त जनता से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस के बारे में बाहर के देशों से व भारत के किसी राज्य से कोई व्यक्ति किसी के घर में ठहरा हों या देखा हो तो उस की जानकारी बिल्कुल भी न छुपाएं. साथ ही अधिक जानकारी के लिए निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क करें.
ये भी पढ़ें: बारिश और तूफान से फसल को 50 फीसदी नुकसान, किसानों व बागवानों की उम्मीदों पर फिरा पानी