ETV Bharat / state

NTPC कोलडैम में बिजली का रिकॉर्ड उत्पादन, 2020-21 के लिए निर्धारित लक्ष्य को किया पार

एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन ने पूरे देश के पावर स्टेशन में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करते हुए एक मिसाल स्थापित की है. कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन में 200 मेगावाट क्षमता वाली चार यूनिट हैं, जिसकी कुल क्षमता 800 मेगावाट है. इसका सालाना 3054 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन करने के लिए डिजाइन किया गया है.

NTPC sets power generation record in Koldam
NTPC ने कोलडैम में कायम किया बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 3:08 PM IST

बिलासपुरः एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन ने इस बार रिकॉर्ड कायम किया है. एनटीपीसी ने 2020-21 के लिए निर्धारित लक्ष्य 3054.79 मिलियन यूनिट की डिजाइन क्षमता को पार करते हुए 20 जनवरी तक 3054.84 मिलियन यूनिट का उत्पादन किया है. जबकि वित्त वर्ष पूरा होने में अभी 70 दिन की अवधि शेष है.

मिसाल की स्थापित

18 जुलाई 2015 को कोलडैम की वाणिज्यिक घोषणा होने के बाद यह स्टेशन पूरी क्षमता पर विद्युत उत्पादन कर रहा है. टीम ने कोलडैम के अथक प्रयास के कारण पिछले लगातार चार वर्षों से कोलडैम पीएलएफ के मामले में पूरे देश के पावर स्टेशन में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करते हुए एक मिसाल स्थापित की है.

पोंडेज सहित रन ऑफ दि रिवर स्कीम पर आधारित

कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन देश में अपनी तरह का ही स्टेशन है, जो पोंडेज सहित रन ऑफ दि रिवर स्कीम पर आधारित है. यह वृहत जलाशय और ऊंचे बांध वाले भाखड़ा हाइड्रो पावर स्टेशन के अपस्ट्रीम में स्थित है. कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन में 200 मेगावाट क्षमता वाली चार यूनिट हैं, जिसकी कुल क्षमता 800 मेगावाट है.

इसका सालाना 3054 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन करने के लिए डिजाइन किया गया है. कोलडैम से विद्युत उत्पादन की 12 प्रतिशत हिमाचल सरकार को निःशुल्क आपूर्ति की जाती है, जबकि एक परसेंट बिजली स्थानीय क्षेत्र विकास निधि में दी जाती है.

प्रभावित परिवारों दस साल तक 100 यूनिट बिजली मुफ्त

इसके अतिरिक्त परियोजना प्रभावित परिवारों को पहले दस साल के लिए 100 यूनिट बिजली यानी 0.62 प्रतिशत बिजली मुफ्त में प्रदान की जाएगी. इस तरह से प्रोजेक्ट से उत्पन्न बिजली की 13.62 प्रतिशत हिमाचल सरकार को आपूर्ति की जाती है जबकि शेष बिजली की आपूर्ति उत्तरी ग्रिड को की जाती है. हिमाचल सबसे ज्यादा लाभान्वित होता है.

एक दिन में एक अरब बिजली का उत्पादन

भारत की सबसे बड़ी ऊर्जा उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने 18 जनवरी 2021 को उस वक्त एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया, जब एक अकेले दिन एनटीपीसी की विभिन्न ईकाइयों से एक मिलियन यानी एक अरब बिजली का उत्पादन गया. एक दिन में इतनी ज्यादा बिजली उत्पादन का यह रिकॉर्ड है.

एनटीपीसी की स्थापित क्षमता 63 हजार 635 मेगावाट हैं. साल 1975 में स्थापित भारत की यह महारत्न कंपनी ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: अंतिम चरण में 81 फीसदी मतदान, महिलाओं का मत प्रतिशत पुरुषों से अधिक

बिलासपुरः एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन ने इस बार रिकॉर्ड कायम किया है. एनटीपीसी ने 2020-21 के लिए निर्धारित लक्ष्य 3054.79 मिलियन यूनिट की डिजाइन क्षमता को पार करते हुए 20 जनवरी तक 3054.84 मिलियन यूनिट का उत्पादन किया है. जबकि वित्त वर्ष पूरा होने में अभी 70 दिन की अवधि शेष है.

मिसाल की स्थापित

18 जुलाई 2015 को कोलडैम की वाणिज्यिक घोषणा होने के बाद यह स्टेशन पूरी क्षमता पर विद्युत उत्पादन कर रहा है. टीम ने कोलडैम के अथक प्रयास के कारण पिछले लगातार चार वर्षों से कोलडैम पीएलएफ के मामले में पूरे देश के पावर स्टेशन में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करते हुए एक मिसाल स्थापित की है.

पोंडेज सहित रन ऑफ दि रिवर स्कीम पर आधारित

कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन देश में अपनी तरह का ही स्टेशन है, जो पोंडेज सहित रन ऑफ दि रिवर स्कीम पर आधारित है. यह वृहत जलाशय और ऊंचे बांध वाले भाखड़ा हाइड्रो पावर स्टेशन के अपस्ट्रीम में स्थित है. कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन में 200 मेगावाट क्षमता वाली चार यूनिट हैं, जिसकी कुल क्षमता 800 मेगावाट है.

इसका सालाना 3054 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन करने के लिए डिजाइन किया गया है. कोलडैम से विद्युत उत्पादन की 12 प्रतिशत हिमाचल सरकार को निःशुल्क आपूर्ति की जाती है, जबकि एक परसेंट बिजली स्थानीय क्षेत्र विकास निधि में दी जाती है.

प्रभावित परिवारों दस साल तक 100 यूनिट बिजली मुफ्त

इसके अतिरिक्त परियोजना प्रभावित परिवारों को पहले दस साल के लिए 100 यूनिट बिजली यानी 0.62 प्रतिशत बिजली मुफ्त में प्रदान की जाएगी. इस तरह से प्रोजेक्ट से उत्पन्न बिजली की 13.62 प्रतिशत हिमाचल सरकार को आपूर्ति की जाती है जबकि शेष बिजली की आपूर्ति उत्तरी ग्रिड को की जाती है. हिमाचल सबसे ज्यादा लाभान्वित होता है.

एक दिन में एक अरब बिजली का उत्पादन

भारत की सबसे बड़ी ऊर्जा उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने 18 जनवरी 2021 को उस वक्त एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया, जब एक अकेले दिन एनटीपीसी की विभिन्न ईकाइयों से एक मिलियन यानी एक अरब बिजली का उत्पादन गया. एक दिन में इतनी ज्यादा बिजली उत्पादन का यह रिकॉर्ड है.

एनटीपीसी की स्थापित क्षमता 63 हजार 635 मेगावाट हैं. साल 1975 में स्थापित भारत की यह महारत्न कंपनी ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: अंतिम चरण में 81 फीसदी मतदान, महिलाओं का मत प्रतिशत पुरुषों से अधिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.