बिलासपुर: भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने इन्वेस्टर्स मीट को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं की ओर से की जा रही बयानबाजी पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि यह इन्वेस्टर्स मीट हिमाचल का भाग्य बदलने वाली होगी. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ने इस इन्वेस्टर्स मीट के लिए बहुत मेहनत की है.
रणधीर शर्मा ने कहा कि इसका परिणाम आने वाले समय में सभी को देखने को मिलेगा. रणधीर शर्मा ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट के माध्यम से प्रदेश में जो भी निवेश होगा उससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा. वहीं, हिमाचल की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता इसका विरोध जताने के बजाए अपने सुझाव देती तो ज्यादा बेहतर होता.