बिलासपुर: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के राज में न्याय मिलता है अन्याय नहीं होता. हाथरस वाले केस में जरूर न्याय मिलेगा क्योंकि सभी जानते हैं कि योगी सरकार किसी से अन्याय नहीं करती. ये बात हाथरस से भाजपा के सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.
भाजपा के हाथरस के सांसद आजकल हिमाचल के शक्तिपीठों देवी दर्शन की यात्रा पर हैं. वह विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी, श्री चिंतपूर्णी, श्री ज्वाला, श्री ब्रजेश्वरी देवी और फिर चामुंडा देवी में दर्शन करने के बाद वैष्णो देवी के लिए रवाना होंगे. भाजपा सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने इस दौरान कहा कि हाथरस की घटना एक दर्दनाक घटना है, दुखद घटना है और यह ठीक नहीं हुआ है.
सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने कहा कि सीबीआई की ओर से एसआईटी में इसकी जांच चल रही है. जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. इसके साथ ही शक्तिपीठों में पहुंचने पर उन्होंने बताया कि वह माता श्री नैना देवी के दरबार में पहुंचे. उन्हें बड़ी आत्मशांति महसूस हुई और यह बहुत ही अद्भुत रमणीय स्थान है.
सांसद राजवीर सिंह ने कहा कि यहां पर माता ज्वाला जी की ज्योतियां मां नैना देवी से मिलने आती है और यह एक अद्भुत घटनाक्रम है. मंदिर के प्राचीन पीपल के पेड़ के इतिहास के बारे में भी उन्होंने जानकारी प्राप्त की और उन्हें बहुत ही अच्छा लगा.
इसके बाद वह अन्य देवियों के दर्शनों के लिए माता श्री नैना देवी के दरबार से आशीर्वाद लेकर परिवार सहित रवाना हो गए. मंदिर न्यास की तरफ से उनका स्वागत किया गया और भाजपा सांसद को माता की फोटो उन्हें भेंट की गई.
ये भी पढ़ें- समाज सेवी संस्था ने नैना देवी मंदिर में भेंट किए 4 स्वर्ण कलश, अबतक 22 कलश चढ़ा चुकी है संस्था