बिलासपुर: चंबा में हुए मनोहर हत्याकांड मामले को लेकर लोगों में अभी भी आक्रोश बना हुआ है. बिलासपुर में मनोहर हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर सैंकड़ों लोग ने सड़कों पर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने हत्याकांड की सही से जांच और दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की.
मनोहर हत्याकांड के विरोध में लोगों ने बिलासपुर में रैली निकाली. यह विरोध रैली नगर के कॉलेज चौक से होते हुए डीसी ऑफिस तक निकाली गई. जिसमे सैंकड़ों लोग शामिल हुए.रैली में विभिन्न संगठनों से आए लोगों ने जमकर नारेबाजी की. उन्होंने मनोहर हत्याकांड में दोषियों को 90 दिन के भीतर फांसी की सजा देने की मांग की.
हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री कमल गौतम ने मामले में फास्ट ट्रायल कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए और 90 दिनों के भीतर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए. इस तरह की घटना देवभूमि हिमाचल में सहन नहीं होगी. उन्होंने कहा बाहरी राज्यों से आने वाले लोग हिमाचल में अराजकता फैला रहे हैं. इस तरह के मामलों को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मामले में हिमाचल पुलिस और प्रदेश सरकार गंभीरता नहीं दिखाती है तो वह पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरेंगे और धरना प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे. इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त बिलासपुर के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया.
ये भी पढ़ें: Chamba Murder Case: मनोहर हत्याकांड में आरोपी का घर जलाने वालों पर एक्शन, 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
ये भी पढ़ें: Chamba Murder case: मनोहर हत्याकांड की फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई, 90 दिनों में दोषियों को दी जाए फांसी: VHP