ETV Bharat / state

जेपी नड्डा के गृह जिले में बगावत के सुर, पूर्व मंत्री के बेटे ने दी चेतावनी - राजकुमार कौंडल न्यूज

पूर्व मंत्री स्व. रिखीराम कौंडल के पुत्र राजकुमार कौंडल ने वर्तमान विधायक जेआर कटवाल की ही कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े किए हैं. बिलासपुर के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता कर राजकुमार कौंडल ने कहा कि भाजपा उन्हें लंबे समय से इग्नोर करती आ रही है. भाजपा के सभी असंतुष्ट कार्यकर्ता अब एक हो गए हैं और इस बार पूरी तरह से विस चुनावों में वह अपने पिता स्व. रिखिराम कौंडल के सपनों को पूरा करने के लिए मैदान में उतरेंगे.

Rajkumar Kaundal News, राजकुमार कौंडल न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 5:10 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 6:41 PM IST

बिलासपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के विस क्षेत्र झंडूता में भाजपा के अंदर कलह शुरू हो गई है. पूर्व मंत्री स्व. रिखीराम कौंडल के पुत्र राजकुमार कौंडल ने वर्तमान विधायक जेआर कटवाल की ही कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े किए हैं.

बिलासपुर के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता कर राजकुमार कौंडल ने कहा कि भाजपा उन्हें लंबे समय से इग्नोर करती आ रही है. भाजपा के सभी असंतुष्ट कार्यकर्ता अब एक हो गए हैं और इस बार पूरी तरह से विस चुनावों में वह अपने पिता स्व. रिखिराम कौंडल के सपनों को पूरा करने के लिए मैदान में उतरेंगे.

कौंडल ने पत्रकारवार्ता में कहा कि झंडूता विस क्षेत्र में वर्तमान में जो भी कार्य किए जा रहे हैं वह उनके पिता के समय की डीपीआर तैयार की गई है. वर्तमान विधायक उन कार्यों का खुद को श्रेय देकर वोट बैंक एकत्रित करने में लगे हुए हैं, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी सहन नहीं होगा.

उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि हम 35 सालों से भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में अहम पदों पर रहकर भाजपा को मजबूत करने का कार्य किया है, लेकिन भाजपा से उन्हें हमेशा इग्नारेंस ही मिली है. पांच बार उनके पिता झंडूता विस क्षेत्र के विधायक रहे हैं, लेकिन अंततः उनके पिता का टिकट काटा गया. जिसका उनके पिता को भी इसका अधिक दुःख था ही साथ ही लोगों में भी इसका काफी रोष देखा गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि भाजपा मंडल की जितनी भी बैठक होती है उन्हें बिल्कुल भी नहीं बुलाया जाता है, जबकि वह भाजपा मंडल के कई पदों में वर्तमान में भी कार्यरत हैं. उन्होंने साफ शब्दों में यह कहा है कि इस चुनावों में वह भाजपा से झंडूता विस क्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए टिकट की मांग करेंगे. अगर भाजपा उन्हें टिकट नहीं देती है तो वह जनता के साथ मिलकर ओपन में भी चुनाव लड़ने से गुरेज नहीं करेंगे.

बता दें कि रिखीराम कौंडल झंडूता क्षेत्र का बतौर एमएलए पांच बार प्रतिनिधित्व किया, लेकिन गत विधानसभा चुनावों में विधायक होने के बाद भी उनका टिकट काट दिया गया था. इसके बाद भी उन्होंने पार्टी का साथ नहीं छोड़ा, लेकिन सरकार व संगठन में उन्हें तवज्जो नहीं मिल पाई थी.

वहीं, अब उनके बेटे ने अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करने का बीड़ा उठाया है. राजकुमार कौंडल घराण पंचायत के वर्तमान प्रधान हैं. वहीं, भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं. हाल ही में अपने गृह जिला बिलासपुर के दौरे पर पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी राजकुमार कौंडल ने मुलाकात की. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष को झंडूता विधानसभा क्षेत्र में संगठन की स्थिति से भी अवगत करवाया गया.

ये भी पढ़ें- कुल्लू में लगती है देव संसद, यहां से आए देवता के आदेश के आगे झुक जाती है सरकार

बिलासपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के विस क्षेत्र झंडूता में भाजपा के अंदर कलह शुरू हो गई है. पूर्व मंत्री स्व. रिखीराम कौंडल के पुत्र राजकुमार कौंडल ने वर्तमान विधायक जेआर कटवाल की ही कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े किए हैं.

बिलासपुर के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता कर राजकुमार कौंडल ने कहा कि भाजपा उन्हें लंबे समय से इग्नोर करती आ रही है. भाजपा के सभी असंतुष्ट कार्यकर्ता अब एक हो गए हैं और इस बार पूरी तरह से विस चुनावों में वह अपने पिता स्व. रिखिराम कौंडल के सपनों को पूरा करने के लिए मैदान में उतरेंगे.

कौंडल ने पत्रकारवार्ता में कहा कि झंडूता विस क्षेत्र में वर्तमान में जो भी कार्य किए जा रहे हैं वह उनके पिता के समय की डीपीआर तैयार की गई है. वर्तमान विधायक उन कार्यों का खुद को श्रेय देकर वोट बैंक एकत्रित करने में लगे हुए हैं, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी सहन नहीं होगा.

उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि हम 35 सालों से भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में अहम पदों पर रहकर भाजपा को मजबूत करने का कार्य किया है, लेकिन भाजपा से उन्हें हमेशा इग्नारेंस ही मिली है. पांच बार उनके पिता झंडूता विस क्षेत्र के विधायक रहे हैं, लेकिन अंततः उनके पिता का टिकट काटा गया. जिसका उनके पिता को भी इसका अधिक दुःख था ही साथ ही लोगों में भी इसका काफी रोष देखा गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि भाजपा मंडल की जितनी भी बैठक होती है उन्हें बिल्कुल भी नहीं बुलाया जाता है, जबकि वह भाजपा मंडल के कई पदों में वर्तमान में भी कार्यरत हैं. उन्होंने साफ शब्दों में यह कहा है कि इस चुनावों में वह भाजपा से झंडूता विस क्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए टिकट की मांग करेंगे. अगर भाजपा उन्हें टिकट नहीं देती है तो वह जनता के साथ मिलकर ओपन में भी चुनाव लड़ने से गुरेज नहीं करेंगे.

बता दें कि रिखीराम कौंडल झंडूता क्षेत्र का बतौर एमएलए पांच बार प्रतिनिधित्व किया, लेकिन गत विधानसभा चुनावों में विधायक होने के बाद भी उनका टिकट काट दिया गया था. इसके बाद भी उन्होंने पार्टी का साथ नहीं छोड़ा, लेकिन सरकार व संगठन में उन्हें तवज्जो नहीं मिल पाई थी.

वहीं, अब उनके बेटे ने अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करने का बीड़ा उठाया है. राजकुमार कौंडल घराण पंचायत के वर्तमान प्रधान हैं. वहीं, भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं. हाल ही में अपने गृह जिला बिलासपुर के दौरे पर पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी राजकुमार कौंडल ने मुलाकात की. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष को झंडूता विधानसभा क्षेत्र में संगठन की स्थिति से भी अवगत करवाया गया.

ये भी पढ़ें- कुल्लू में लगती है देव संसद, यहां से आए देवता के आदेश के आगे झुक जाती है सरकार

Last Updated : Jul 21, 2021, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.