बिलासपुर: 27 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट के दौरे पर होंगे. इस दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नैना देवी विधानसभा क्षेत्र की जनता को करोड़ों की सौगात समर्पित करेंगे.
यह बात नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने स्वारघाट में नैना देवी भाजपा मंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि 27 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ मनाली मार्ग प्रदेश के प्रवेश द्वार पर बने स्वागत द्वार, स्वारघाट में लगभग दो साल से बनकर तैयार बस अड्डा, पर्यटन सूचना केंद्र, विद्युत अनुभाग स्वारघाट में सब स्टेशन के साथ साथ अन्य कई सौगातों का लोकार्पण करेंगे.
अधिकारियों ने कार्यों का जायजा लिया
इसके बाद स्वारघाट में नैना देवी भाजपा मंडल द्वारा रखी गई स्वागत समारोह की अध्यक्षता व जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस दौरे को लेकर बुधवार को स्वारघाट में अनेक अधिकारियों ने इन अभी कार्यों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस दौरे से अब क्षेत्र की जनता को स्वारघाट में सब जज कार्यालय व डिग्री कॉलेज की भी उम्मीद जगी है.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन के समर्थन में बेटा कर रहा प्रदर्शन, रिटायर्ड फौजी पिता ने जायदाद से किया बेदखल