बिलासपुर: नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की मुहिम रंग ला रही है. सिक्योरिटी ब्रांच बिलासपुर पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल संजीव पुंडीर की अगवाई में एक त्सकर को 11,12 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीएस एक्ट के तहम मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
सिक्योरिटी ब्रांच बिलासपुर पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल संजीव पुंडीर की अगवाई में एनएच चंडीगढ़ मनाली रोड पर नाका लगाया हुआ था. यातायात नियमों के तहत छोटी बड़ी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान रात को जब चंडीगढ़ के ओर से आ रही बस को चेकिंग के लिए रोका गया तो चालक की पिछली सीट पर बैठा व्यक्ति पुलिस को देख कर घबरा गया. पुलिस की चेकिंग के दौरान व्यक्ति के बैग से 11.12 ग्राम चिट्टे बरामद किए गए. आरोपी की पहचान आसिफ रोड़ा सेक्टर बिलासपुर के रूप मे हुई है.
ये भी पढ़ें: जब अधिकारियों ने कोई गलती नहीं की तो फिर चिदंबरम कैसे जिम्मेदार: मनमोहन सिंह
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है कि वो चिट्टा कहां से ला रहा था और इसे कहां ले जा रहा था. बिलासपुर डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि नाके के दौरान पुलिस को एक व्यक्ति के बैग से चिट्टा बरामद हुआ है आगामी कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें: HPCA के चुनावों पर रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर