बिलासपुर: जिला बिलासपुर में एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे में पिकअप सवार दो लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए स्थानीय लोगों ने पीएचसी स्वारघाट में भर्ती कराया है.
जानकारी के अनुसार हादसा स्वारघाट लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के पास हुआ है. पिकअप मंडी से सब्जी की खेप छोड़कर रोपड़ वापस लौट रही थी. बताया जा रहा है कि हादसा चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ है. फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: अस्पताल प्रशासन की लापरवाही ने ली जान! सही समय पर जांच ना होने से बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम