बिलासपुरः झंडूता विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाला में संतगुरु रविदास मंदिर की सराय को प्रशासन द्वारा गिराए जाने के विरोध में बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में गुरु रविदास भक्तों ने विकासखंड झंडूता से उपमंडल अधिकारी कार्यालय झंडूता तक जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
इस दौरान गुरु रविदास सभा के जिला प्रधान तुलसीदास बंसल ने कहा कि प्रशासन ने हमारी धार्मिक आस्था पर प्रहार करते हुए धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई है, जिसे हम सहन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी सरकार व प्रशासन की जिम्मेदारी होगी.
50 वर्ष पहले हुआ था निर्माण
इस धरना प्रदर्शन में संतगुरु रविदास मंदिर कमेटी के प्रधान प्रेम सिंह भाटिया ने कहा इस मंदिर का निर्माण लगभग 50 वर्ष पूर्व गांव वाला व समीपवर्ती गांव बना ब्राह्मण देहलू में दहाड़ जय हनुमान व अन्य के सहयोग से निर्माण किया गया है. इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सलाहकार विजय कौशल अधिवक्ता ने कहा कि प्रशासन और सरकार ने दलित वर्ग की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाकर घृणित कार्य किया जिसे सहन नहीं किया जाएगा.
दलित समाज के साथ अन्याय
उन्होंने कहा कि इस मंदिर की भूमि के नियमितीकरण के संबंध में कमेटी द्वारा सभी दस्तावेज प्रशासन को भेज दिए गए हैं, लेकिन प्रशासन ने इस मंदिर की भूमि का नियमितीकरण दलित समाज के साथ अन्याय किया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर प्रदेश में बढ़ेगी सख्तीः CM जयराम ठाकुर