बिलासपुर: दिवाली के पर्व को लेकर बिलासपुर शहर के बाजार गुलजार हो चुके हैं. यहां पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इससे बिलासपुर शहर के बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है.
लोगों का कहना है कोरोना महामारी के चलते वह लंबे समय से घरों में कैद थे. ऐसे में अब सरकार ने बाजार खोल दिए हैं. बिलासपुर पुलिस ने त्योहारी सीजन को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ कर ली है. शुक्रवार को बिलासपुर पुलिस ने शहर की गांधी मार्केट में दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.
अगर कोई वाहन चालक गांधी मार्केट में दो पहिया वाहन लेकर आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल लोग कोरोना के चलते कम खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में दुकानदारों ने स्टॉल लगाए हुए हैं.