बिलासपुर: लॉकडाउन के कारण मध्यम परिवारों की चिंताएं रोजी-रोटी को लेकर बढ़ती नजर आ रही हैं. ऐसे में पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत शाहतलाई पवन कौशल ने कहा कि करोना वायरस महामारी के चलते आम जनजीवन ठप पड़ा हुआ है.
अधिकतर परिवारों की आय के साधन भी बंद पड़े हैं और आमजन को आर्थिक तंगी से दो चार होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा मेहनती मजदूर, कारीगर, किसान-बागबान, बस ऑपरेटर, टैक्सी ऑपरेटर, ट्रक ऑपरेटर, दुकानदार और औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले लेबर व कारीगर, मीडिया कर्मी, प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापक वर्ग व आमजन की आय के साधन पूरी तरह से ठप पड़े हुए हैं.
ऐसे में सरकार को लोगों के बिजली व पानी के बिल माफ करने चाहिए. कौशल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इन मध्यम परिवारों व आमजन की समस्या को समझते हुए जल्द ही उचित निर्णय कर आमजन के बिजली और पानी के बिलों को माफ कर मुश्किल की घड़ी में राहत देनी चाहिए. वहीं, उन्होंने मध्यम परिवारों को सरकार की ओर से आर्थिक पैकेज के रूप में भी मदद करने की अपील भी की हैं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई परिवार मेहनत मजदूरी कर व दिहाड़ी लगाकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं, लेकिन लॉक डाउन के चलते आर्थिक तौर पर इन परिवारों पर गहरा संकट आ गया हैं. वहीं, कुछ मौके पर मौजूद लोगों ने भी सरकार से बिजली व पानी के बिल माफ कर सरकार को मध्यमवर्गीय परिवारों को आर्थिक पैकेज देने के मांग की हैं.