ETV Bharat / state

बंदलाधार में 'इन्सानी परिंदों' की उड़ान, गोविंद सागर झील में हो रही है लैंडिंग - बिलासपुर की पैराग्लाइडिंग

बिलासपुर की पैराग्लाइडिंग साइट बदंलाधार से देश के अलग-अलग कोनों से आए हुए पैराग्लाइडर्स पैराग्लाइडिंग के गुर सीख रहे हैं. इस शिविर में गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र धर्मशाला, बीड़ बिलिंग और मनाली से पायलट प्रशिक्षण के लिए पहुंचे हुए हैं.

paragliding training started at bandla site bilaspur
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 7:13 PM IST

Updated : Sep 21, 2019, 7:21 PM IST

बिलासपुरः जिला की बदंलाधार से इन दिनों आसमान में रंगे-बिरंगे 'इन्सानी परिंदे' उड़ते दिखाई दे रहें हैं. दरअसल बिलासपुर में पैराग्लाइडिंग साइट बंदलाधार में इन दिनों पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में देशभर के पैराग्लाइडर्स को आपातकाल के समय पैराग्लाइडर की सुरक्षित लैंड करवाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

खास बात यह है कि यह देश भर से आए पैराग्पालाइडर्स बंदलाधार से उड़ान भरकर सीधे गोविंद सागर झील में लैंडिंग कर रहे हैं. खास बात ये है कि सभी पैराग्लाइडर्स को प्रशिक्षण देने के लिए देश के एकमात्र एकरो पायलट टीजे ताकवे बिलासपुर पहुंचे हुए हैं. टीजे ताकवे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और विदशों में भी पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दे चुके हैं.

वीडियो

इस शिविर में पैराग्लाइडर्स आपातकाल के समय में सेफ लैंडिंग के गुर सिखा रहे हैं. इस शिविर में गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र धर्मशाला, बीड़ बिलिंग और मनाली से पायलट प्रशिक्षण के लिए पहुंचे हुए हैं.

बिलासपुरः जिला की बदंलाधार से इन दिनों आसमान में रंगे-बिरंगे 'इन्सानी परिंदे' उड़ते दिखाई दे रहें हैं. दरअसल बिलासपुर में पैराग्लाइडिंग साइट बंदलाधार में इन दिनों पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में देशभर के पैराग्लाइडर्स को आपातकाल के समय पैराग्लाइडर की सुरक्षित लैंड करवाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

खास बात यह है कि यह देश भर से आए पैराग्पालाइडर्स बंदलाधार से उड़ान भरकर सीधे गोविंद सागर झील में लैंडिंग कर रहे हैं. खास बात ये है कि सभी पैराग्लाइडर्स को प्रशिक्षण देने के लिए देश के एकमात्र एकरो पायलट टीजे ताकवे बिलासपुर पहुंचे हुए हैं. टीजे ताकवे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और विदशों में भी पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दे चुके हैं.

वीडियो

इस शिविर में पैराग्लाइडर्स आपातकाल के समय में सेफ लैंडिंग के गुर सिखा रहे हैं. इस शिविर में गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र धर्मशाला, बीड़ बिलिंग और मनाली से पायलट प्रशिक्षण के लिए पहुंचे हुए हैं.

Intro:
बिलासपुर में उड़ान भर रहे देश भर के पायलट
भारत का एकमात्र एक्रो पायलट दे रहा प्रशिक्षण

बिलासपुर में इन दिनों आसमान में पीले पंछी उड़ते दिखाई दे रहे है। जी, हां यहां बात हो रही है पैराग्लाइडिंग की। पैराग्लाइडिंग साइट बदलाधार में इन दिनों देशभर के पायलट उड़ान भर रहे हैं। खास बात यह है कि यह पायलट बंदलाधार से उड़ान भरकर सीधे गोविंद सागर झील में डाइव कर रहे हैं। वही इन सब को प्रशिक्षण देने के लिए देश के एकमात्र करो पायलट टीजे ताक़वे यहाँ पर पहुंचे हुए है, जो यहां पर पहुंचे प्रशिक्षु पायलटों को आपात काल समय में बचने के गुर सिखा रहे हैं। बता दें कि यहां पर गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा, धर्मशाला, बीड़ बिलिंग व मनाली से पायलट यहां पर पहुंचे हुए हैं।



Body:गौरतलब है कि इस शिविर के आयोजन की में सभी प्रतिभागी विलेज टूरिज्म के तहत बंदला के गांव में स्टे कर रहे हैं। इस शिविर में पैराग्लाइडिंग में एचआईवी तकनीक का प्रयोग पैराग्लाइडिंग के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी या आपातकाल के समय पैराग्लाइडर को किस तरह से सुरक्षित लैंड करवाया जाए के बारे में बताया जा रहा है। उड़ान के दौरान यदि पायलट को हवा में किसी प्रकार की परेशानी होती है तो वह किस तरह से उन कठिन परिस्थितियों पर काबू पाकर समय को सुरक्षित रखेगा इसके बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बिलासपुर के पायलट अतुल खजूरिया ने बताया कि इस शिविर को सफलता से से करवाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं लाइफ जैकेट अन्य सुरक्षा उपकरणों के साथ टेक ऑफ करने के बाद गोविंद सागर झील के ऊपर पैराग्लाइडर यदि विपरीत हवा के कारण ग्रेडर स्पिन कर जाए तो उस चुनौती से लड़कर स्वयं को सुरक्षित रखते हुए बेहतर एंड करने के बारे में इस प्रकार की तकनीकों के बारे में बताया जा रहा है।



Conclusion:बाइट...
पायलट टीजे ताक़वे ने बताया कि यहां पर प्रशिक्षु पायलटो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहाँ पर देश भर के पायलट पहुंचे हुए है।
Last Updated : Sep 21, 2019, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.