ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर नशे के काले कारोबर के खिलाफ 'पैगामे इंकलाब यात्रा', लोगों को दिया संदेश - बिलासपुर

समाज सेवी शिव कुमार कालिया ने नशे हिमाचल और पंजाब सीमा पर धड़ल्ले से हो रहे नशे के कारोबार के विरोध में पर यह 'पैगामे इंकलाब' यात्रा निकाली है लोगों को संदेश दिया है कि वह बच्चों को नशे से दूर रखें बच्चों को खेलों की तरफ पढ़ाई की तरफ उनका ध्यान केंद्रित करें क्योंकि नशा हमारे समाज को खोखला करता चला जा रहा है.

नशे के काले करोबर के खिलाफ 'पैगामे इंकलाब यात्रा'
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 10:32 PM IST

बिलासपुर: आज आजादी के 72 वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर हिमाचल और पंजाब सीमा पर लगातार बढ़ रहे नशे के काले करोबर के खिलाफ 'पैगामे इंकलाब यात्रा' हिमाचल सीमा से शुरू की गई जो कि पंजाब के रोपड़ जिला तक चली यह पैगामे इंकलाब यात्रा छठी बार एक पत्रकार के द्वारा नशे के विरोध में की गई.

समाज सेवी शिव कुमार कालिया ने नशे हिमाचल और पंजाब सीमा पर धड़ल्ले से हो रहे नशे के कारोबार के विरोध में पर यह 'पैगामे इंकलाब' यात्रा निकाली है लोगों को संदेश दिया है कि वह बच्चों को नशे से दूर रखें बच्चों को खेलों की तरफ पढ़ाई की तरफ उनका ध्यान केंद्रित करें क्योंकि नशा हमारे समाज को खोखला करता चला जा रहा है.

नशे के काले करोबर के खिलाफ 'पैगामे इंकलाब यात्रा'

शिव कालिया ने अपनी साइकल पर यह छठी यात्रा शुरू की पैगाम देते हुए जिला बिलासपुर के ग्वालथाई बरमला से जिला रोपड़ तक उन्होंने अपना यह संदेश दिया और हिमाचल और पंजाब पुलिस से मांग की कि पंजाब और हिमाचल की बॉर्डर सीमा पर नशे की तस्करी को बंद करें और पुलिस सख्त कार्रवाई करके उन तस्करों को गिरफ्तार करें जो इस तरह की नशे का कारोबार कर के देश के भविष्य को खराब कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर कर्मचारियों को तोहफा, CM जयराम ने की 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा

बिलासपुर: आज आजादी के 72 वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर हिमाचल और पंजाब सीमा पर लगातार बढ़ रहे नशे के काले करोबर के खिलाफ 'पैगामे इंकलाब यात्रा' हिमाचल सीमा से शुरू की गई जो कि पंजाब के रोपड़ जिला तक चली यह पैगामे इंकलाब यात्रा छठी बार एक पत्रकार के द्वारा नशे के विरोध में की गई.

समाज सेवी शिव कुमार कालिया ने नशे हिमाचल और पंजाब सीमा पर धड़ल्ले से हो रहे नशे के कारोबार के विरोध में पर यह 'पैगामे इंकलाब' यात्रा निकाली है लोगों को संदेश दिया है कि वह बच्चों को नशे से दूर रखें बच्चों को खेलों की तरफ पढ़ाई की तरफ उनका ध्यान केंद्रित करें क्योंकि नशा हमारे समाज को खोखला करता चला जा रहा है.

नशे के काले करोबर के खिलाफ 'पैगामे इंकलाब यात्रा'

शिव कालिया ने अपनी साइकल पर यह छठी यात्रा शुरू की पैगाम देते हुए जिला बिलासपुर के ग्वालथाई बरमला से जिला रोपड़ तक उन्होंने अपना यह संदेश दिया और हिमाचल और पंजाब पुलिस से मांग की कि पंजाब और हिमाचल की बॉर्डर सीमा पर नशे की तस्करी को बंद करें और पुलिस सख्त कार्रवाई करके उन तस्करों को गिरफ्तार करें जो इस तरह की नशे का कारोबार कर के देश के भविष्य को खराब कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर कर्मचारियों को तोहफा, CM जयराम ने की 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा

Intro:आज आजादी के 72बर्ष पुरे होने पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर हिमाचल और पंजाब सीमा पर लगातार बढ़ रहे नशे के काले करोबर के खिलाफ ;पैगामे इंकलाब ;'यात्रा हिमाचल सीमा से शुरू की गई जो कि पंजाब के रोपड़ जिला तक चली यह पैगामे इंकलाब यात्रा छठी बार एक पत्रकार के द्वारा नशे के विरोध में की गई चिलचिलाती धुप में साइकल पर सवार होकर दिया नशे के जहर के खिलाफ युबायों को संदेश

v/o

समाज सेबी शिब कुमार कालिया ने नशे हिमाचल और पंजाब सीमा पर धड़ल्ले से हो रहे नशे के कारोबार के विरोध में पर यह ;पैगामे इंकलाब ; यात्रा निकाली है लोगों को संदेश दिया है कि वह बच्चों को नशे से दूर रखें बच्चों को खेलों की तरफ पढ़ाई की तरफ उनका ध्यान केंद्रित करें क्योंकि नशा हमारे समाज को खोखला करता चला जा रहा है शिब कालिया ने अपनी साइकल पर यह छठी यात्रा शुरू की पैगाम देते हुए जिला बिलासपुर के ग्वालथाई बरमला से जिला रोपड़ तक उन्होंने अपना यह संदेश दिया और हिमाचल और पंजाब पुलिस से मांग की कि पंजाब और हिमाचल की बॉर्डर सीमा पर नशे की तस्करी को बंद करें और पुलिस सख्त कार्रवाई करके उन तस्करों को गिरफ्तार करें जो इस तरह की नशे का कारोबार कर के देश के भविष्य को खराब कर रहे हैं

bite shiv kaliyaBody:Byte vishulConclusion:आज आजादी के 72बर्ष पुरे होने पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर हिमाचल और पंजाब सीमा पर लगातार बढ़ रहे नशे के काले करोबर के खिलाफ ;पैगामे इंकलाब ;'यात्रा हिमाचल सीमा से शुरू की गई जो कि पंजाब के रोपड़ जिला तक चली यह पैगामे इंकलाब यात्रा छठी बार एक पत्रकार के द्वारा नशे के विरोध में की गई चिलचिलाती धुप में साइकल पर सवार होकर दिया नशे के जहर के खिलाफ युबायों को संदेश

v/o

समाज सेबी शिब कुमार कालिया ने नशे हिमाचल और पंजाब सीमा पर धड़ल्ले से हो रहे नशे के कारोबार के विरोध में पर यह ;पैगामे इंकलाब ; यात्रा निकाली है लोगों को संदेश दिया है कि वह बच्चों को नशे से दूर रखें बच्चों को खेलों की तरफ पढ़ाई की तरफ उनका ध्यान केंद्रित करें क्योंकि नशा हमारे समाज को खोखला करता चला जा रहा है शिब कालिया ने अपनी साइकल पर यह छठी यात्रा शुरू की पैगाम देते हुए जिला बिलासपुर के ग्वालथाई बरमला से जिला रोपड़ तक उन्होंने अपना यह संदेश दिया और हिमाचल और पंजाब पुलिस से मांग की कि पंजाब और हिमाचल की बॉर्डर सीमा पर नशे की तस्करी को बंद करें और पुलिस सख्त कार्रवाई करके उन तस्करों को गिरफ्तार करें जो इस तरह की नशे का कारोबार कर के देश के भविष्य को खराब कर रहे हैं

bite shiv kaliya
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.