बिलासपुरः बिलासपुर के विद्युत विश्राम गृह परिसर में सोमवार को आऊट सोर्स इंप्लाइज यूनियन का सम्मेलन जिला प्रधान यशवंत चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इसमें हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे.
सम्मेलन में उपस्थित आऊट सोर्स कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने कहा कि बिजली बोर्ड के प्रबंधन वर्ग द्वारा 25 फरवरी को मैंटेननैंस गैंग को नवनियुक्त जूनियर टी-मेट, हैल्पर की ज्वाइनिंग के साथ ही हटाने का जो फरमान जारी किया था, बिजली बोर्ड के प्रबंधक वर्ग ने अपने नए आदेशों में भी पिछली उसी शर्त को बरकरार रखा है जिसका यूनियन पुरजोर विरोध करती है.
हालांकि प्रदेश भर से मुख्य अभियन्ताओं के कार्यालयों के माध्यम से मंगवाई गई रिपोर्ट के मुताबिक फील्ड में तकनीकी कर्मचारियों के हजारों पद खाली चले हैं और फील्ड अधिकारियों के माध्यम से मैटेननैंस गैंग को निरंतर जारी रखने की सिफारिश भी की गई है
30 मार्च को बिजली बोर्ड मुख्यालय का करेंगे घेराव
उन्होंने कहा कि अगर बोर्ड प्रबंधक वर्ग मैंटेननैंस गैंग को हटाने के निर्णय को वापिस नहीं लेता है तो मजबूरन 30 मार्च को हजारों कर्मचारी बिजली बोर्ड मुख्यालय का घेराव करेंगे. उन्होंने कहा कि बिजली कर्मचारियों के बहुत सारे मसले लंबे अरसे से प्रबंधक वर्ग के पास लम्बित पड़े हैं और कई मामले पिछले ढेड़ साल से सर्विस कमेटी के पास लंबित हैं, कर्मचारियों के मसलों का समाधान न होने से प्रदेश भर में कर्मचारियों में भारी आक्रोश है.
बातचीत के माध्यम से ज्वलंत मसलों का करे समाधान
खरवाड़ा ने कहा कि बोर्ड प्रबंधन तुरंत यूनियन की बैठक बुलाकर के आपसी बातचीत के माध्यम से ज्वलंत मसलों का समाधान करे. उन्होंने कहा कि यूनियन के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक 25 मार्च को यूनियन मुख्यालय शिमला में होना तय की गई है. खरवाड़ा ने पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलनरत कर्मचारियों के आंदोलन का भी पुरजोर समर्थन किया है और प्रदेश सरकार से सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाए जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- नेरवा कॉलेज सड़क मार्ग पर 300 फुट नीचे जा गिरी कार, 4 लोगों की मौत