बिलासपुरः हिमाचल और पंजाब की सीमा पर स्थित जिला बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट के मंडयाली गांव के पास एक निहंग ने 2 स्थानीय व्यक्तियों पर कृपाण से जानलेवा हमला कर दिया. इससे एक व्यक्ति के हाथ की 4 उंगलियां कट गई हैं और दूसरे व्यक्ति के सिर पर गहरी चोटें आई हैं. हमले करने के बाद आरोपी निहंग जंगल की ओर भाग गया, जिसे बाद में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया है.
पुलिस ने निहंग पर जान से मारने की कोशिश करने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, घायल व्यक्ति ने बताया कि निहंग ने कृपाण से उसके सिर पर हमला किया और उसने जैसे ही बचाव की कोशिश की तो कृपाण के हमले से उसकी हाथ की 4 उंगलियां कट गई.
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते व्यक्ति किया गिरफ्तार
उधर, एएसपी बिलासपुर अमित शर्मा ने बताया कि हमला करने वाले व्यक्ति ने एक के सिर और दूसरे के हाथ पर वार किया है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना कोट की टीम ने हमले में संलिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. उक्त व्यक्ति के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है.
ये भी पढ़े:- हिमाचल में यहां मिलते हैं 120 प्रकार के मोमोज! अन्य राज्यों के लोग भी हैं दीवाने