बिलासपुरः जिला अस्पताल बिलासपुर में अब एक ही पर्ची पर एक साल तक मरीज अपनी जांच करवा सकेंगे है. अब मरीज को बार-बार अपना चेकअप करवाने के लिए लंबी लाइनों में लगकर पर्ची नहीं बनानी पड़ेगी.
इसके लिए मरीज को सिर्फ एक बार अपनी पर्ची बनाने के लिए अपना आधार कार्ड पर्ची काउंटर पर दिखाना होगा. जिसके बाद मरीज अब जब भी अस्पताल आए तो वह अपनी पर्ची रिन्यू करने के लिए सिर्फ आधार कार्ड नंबर से अपना सारा रिकॉर्ड ले सकेगा. जिला अस्पताल में इस प्रकार के आधुनिक सुविधा दी जा रही है.
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश आहलूवालिया ने बताया कि इससे पहले यहां पर मरीजों को पर्ची बनाने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता था. इस दौरान इन सभी परेशानियों को देखते हुए अस्पताल प्रशासन यह निर्णय लिया और आधुनिक तकनीक से लैस इस पर्ची सिस्टम को यहां पर लागू कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि पर्ची बनाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं किया गया, लेकिन अगर कोई मरीज पर्ची बनाते समय अपना आधार कार्ड नंबर देता है, तो वह इस सुविधा का फायदा ले सकता है. उन्होंने जिला भर के लोगों से अपील की है कि जब भी अस्पताल में पर्ची बनाने के लिए आए तो यहां पर अपना आधार कार्ड नंबर अवश्य लिखें, जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके.