बिलासपुर: पिंकी सिटी जयपुर की तर्ज पर अब हिमाचल के शक्तिपीठ मां नैना देवी जी को भी व्हाइट सिटी बनाने की कार्ययोजना जिला प्रशासन की ओर से तैयार की जा रही है. पूरे क्षेत्र को व्हाइट सिटी बनाने के लिए जिला प्रशासन ने नैना देवी में स्थानीय लोगों के साथ बुधवार को बैठक की.
इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने भी हामी भर दी है. अब जिला प्रशासन जल्द ही यहां अपने प्लान पर काम शुरू करने की कवायद तेज करेगा. काम की पूरी देखभाल का जिम्मा मंदिर ट्रस्ट नैना देवी पर होगा.
प्लान के मुताबिक नैना देवी मंदिर में लेजर लाइट की बड़ी लाइट्स लगेंगी, जबकि पूरे शहर को भी सफेद लाइटों से लैस किया जाएगा. इसके बाद रात के समय पंजाब और बिलासपुर की तरफ से देखने पर पूरा नैना देवी शहर दूधिया रोशनी में नहाया हुआ नजर आएगा. बता दें कि नैना देवी हिमाचल का ऐसा पहला शहर होगा जो व्हाइट सिटी बनेगा. इस महत्वपूर्ण योजना को जल्द ही मंदिर न्यास नैना देवी और जिला प्रशासन की ओर से अंतिम रूप दिया जाएगा.