बिलासपुरः विश्व विख्यात श्री नैना देवी मंदिर न्यास ने हिमाचल सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ धनराशि का सहयोग दिया है. यह राशि प्रदेश सरकार के विभिन्न गतिविधियों पर खर्च की जाएगी.
उपमंडल अधिकारी श्री नैनादेवी सुभाष गौतम ने बताया कि इससे पहले भी नैना देवी मंदिर न्यास की तरफ से गरीब लोगों के कल्याण के लिए कई बार आर्थिक सहायता के तौर पर मदद राशि प्रदान की गई है.
बता दें कि नैनादेवी मंदिर न्यास ने इससे पहले भी पीड़ित लोगों की मदद के साथ स्कूल और संस्कृत महाविद्यालय संचालित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की है.
ये भी पढ़ें: धरोहर: इस भवन में हुआ था हिमाचल का नामकरण, इतिहास की गवाह ये इमारत आज है बेहाल