ETV Bharat / state

जो मुख्यमंत्री एक हवाई अड्डा नहीं बना पाए, वो क्या करते प्रदेश का विकास: विक्रमादित्य सिंह - Vikramaditya Singh on Jairam Thakur

कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर खूब निशाना साधा है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर घटिया राजनीति करने का आरोप (Vikramaditya Singh on Jairam Thakur) लगाते हुए कहा कि जिस मुख्यमंत्री से अपने जिले में एक हवाई अड्डा तक नहीं बनाया गया, वह क्या प्रदेश का विकास करते. उन्होंने जयराम ठाकुर को अपना कार्य करने की नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा अपना काम करे, कांग्रेस क्या कर रही है, उस पर ध्यान न दे.

विधायक विक्रमादित्य सिंह
विधायक विक्रमादित्य सिंह
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 8:53 PM IST

विधायक विक्रमादित्य सिंह.

बिलासपुर: विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter session of Himachal Assembly) के लिए हिमाचल सरकार अब धर्मशाला जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को बिलासपुर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress state president Pratibha Singh) और उनके बेटे व विधायक विक्रमादित्य भी पहुंचें. इस अवसर पर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद यहां पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिभा सिंह से मुलाकात भी की.

इस अवसर पर प्रतिभा सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कल धर्मशाला में एक विशाल जनसभा होने जा रही है. जिसको लेकर वह आज धर्मशाला जा रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने बिलासपुर में ट्रक ऑपरेटरों के मुद्दे पर गंभीरता से सीएम से बातचीत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या को भी सुलझा लिया जाएगा. वहीं, इस अवसर पर विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) ने भाजपा पर खूब निशाना साधा.

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर घटिया राजनीति करने का आरोपी भी (Vikramaditya Singh on Jairam Thakur) लगाया. उन्होंने कहा कि जिस मुख्यमंत्री से अपने जिले में एक हवाई अड्डा तक नहीं बनाया गया, वह क्या प्रदेश का विकास करेंगे. उन्होंने जयराम ठाकुर को अपना कार्य करने की नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा अपना काम करे, कांग्रेस क्या कर रही है, उस पर ध्यान न दे. उन्होंने कहा कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु के नेतृत्व में पहली कैबिनेट में ही ओपीएस की बहाली होगी.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन 10 गारंटियों का वादा कांग्रेस ने जनता से किया था, उन्हें भी जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं और धर्मशाला में होने वाले शीतकालीन सत्र में कांग्रेस की एकजुटता, भाजपा को दिख जाएगी.

ये भी पढे़ं: घटिया राजनीति कर रहे जयराम ठाकुर, विधानसभा सत्र में दिख जाएंगे कांग्रेस के सभी विधायक: विक्रमादित्य सिंह

विधायक विक्रमादित्य सिंह.

बिलासपुर: विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter session of Himachal Assembly) के लिए हिमाचल सरकार अब धर्मशाला जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को बिलासपुर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress state president Pratibha Singh) और उनके बेटे व विधायक विक्रमादित्य भी पहुंचें. इस अवसर पर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद यहां पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिभा सिंह से मुलाकात भी की.

इस अवसर पर प्रतिभा सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कल धर्मशाला में एक विशाल जनसभा होने जा रही है. जिसको लेकर वह आज धर्मशाला जा रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने बिलासपुर में ट्रक ऑपरेटरों के मुद्दे पर गंभीरता से सीएम से बातचीत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या को भी सुलझा लिया जाएगा. वहीं, इस अवसर पर विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) ने भाजपा पर खूब निशाना साधा.

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर घटिया राजनीति करने का आरोपी भी (Vikramaditya Singh on Jairam Thakur) लगाया. उन्होंने कहा कि जिस मुख्यमंत्री से अपने जिले में एक हवाई अड्डा तक नहीं बनाया गया, वह क्या प्रदेश का विकास करेंगे. उन्होंने जयराम ठाकुर को अपना कार्य करने की नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा अपना काम करे, कांग्रेस क्या कर रही है, उस पर ध्यान न दे. उन्होंने कहा कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु के नेतृत्व में पहली कैबिनेट में ही ओपीएस की बहाली होगी.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन 10 गारंटियों का वादा कांग्रेस ने जनता से किया था, उन्हें भी जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं और धर्मशाला में होने वाले शीतकालीन सत्र में कांग्रेस की एकजुटता, भाजपा को दिख जाएगी.

ये भी पढे़ं: घटिया राजनीति कर रहे जयराम ठाकुर, विधानसभा सत्र में दिख जाएंगे कांग्रेस के सभी विधायक: विक्रमादित्य सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.