बिलासपुरः जिले की लोकसांस्कृतिक विरासत माने जाने वाला नलवाड़ी मेले के 2020 में आयोजन को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बचत भवन बिलासपुर में गुरुवार को राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के प्रबंधन के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की.
इस बैठक में विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि नलवाड़ी मेले को बेहतर और नया स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है. त्यौहार और पर्व हमारी प्राचीन बहुमूल्य लोकसांस्कृतिक विरासत के अभिन्न अंग हैं. आज इनके मौलिक स्वरूप को कायम रखते हुए इनके संवर्धन, प्रचार, प्रसार व इन्हें और भव्य स्वरूप प्रदान करने की दिशा में कार्य करना बहुत जरूरी है.
विधायक ने बताया कि नलवाड़ी मेले को सफल बनाने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें और इस मेले को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दें. इस नलवाड़ी मेले को बेहतर और नया स्वरूप देना हमारी प्राथिमकता है.
इस वर्ष मेले में और अधिक आकर्षक गतिविधियों को भी शामिल करने के लिए प्रयास किए जाएंगे. साथ ही मेले के साथ जुड़ी कुश्ती, हैण्डबॉल और कबड्डी जैसी स्पर्धाओं में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और पहलवान भाग लेकर इसकी भव्यता को बढ़ाते हैं. इस वर्ष खिलाड़ियों और पहलवानों को प्रोत्साहित करने के लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः हॉकी के अस्तित्व बचाने के लिए सामने आए बुजुर्ग खिलाड़ी, मैदान में बहा रहे पसीना