ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर नैना देवी विधानसभा क्षेत्र की जनता को कर रहे हैं गुमराह: रणधीर शर्मा

नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि जनता की डिमांड के अनुसार ही पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में यह संस्थान खोले गए थे, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार ने आम जनता के हितों की अनदेखी करते हुए इन्हें डिनोटिफाई कर दिया है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर सरकार के इस जनविरोधी निर्णय की सराहना कर रहे हैं और जनता में हंसी का पात्र बन रहे हैं.

Randhir Sharma on former minister ramlal thakur
नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 8:37 PM IST

नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा

बिलासपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर नैना देवी विधानसभा क्षेत्र की जनता को गुमराह कर रहे हैं. यह बात नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने सर्किट हाउस बिलासपुर में कही. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री यदि जनता के इतने ही हितैषी है, तो वर्तमान सरकार की ओर से क्षेत्र में डिनोटिफाई किए गए संस्थानों को बहाल करने को लेकर आवाज उठाएं. रणधीर शर्मा ने कहा कि जनता की डिमांड के अनुसार ही पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में यह संस्थान खोले गए थे, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार ने आम जनता के हितों की अनदेखी करते हुए इन्हें डिनोटिफाई कर दिया है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर सरकार के इस जनविरोधी निर्णय की सराहना कर रहे हैं और जनता में हंसी का पात्र बन रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वारघाट के लिए कॉलेज की डिमांड तत्कालीन पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह से की थी, लेकिन उनकी इस डिमांड को पूरा नहीं किया गया. वहीं, भाजपा सरकार के कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष यह मांग रखी गई और पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में स्वारघाट में यह कॉलेज खोला गया था तो वर्तमान कांग्रेस सरकार ने इस कॉलेज को बंद कर दिया. वहीं, इस कॉलेज में महज 2 दिनों के दाखिले के समय में 29 विद्यार्थियों का दाखिला हो चुका था. इसके बावजूद भी वर्तमान सरकार की ओर से स्वारघाट डिग्री कॉलेज को डिनोटिफाई कर दिया है. उन्होंने कहा कि यदि यदि कांग्रेस सरकार की ओर से इन संस्थानों को बहाल करने को लेकर जल्द ही उचित कदम नहीं उठाए तो भाजपा की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा. वहीं, यदि आवश्यकता हुई तो माननीय न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में 4 दिन मौसम रहेगा खराब, अंधड़ को लेकर विभाग ने जारी किया अलर्ट

नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा

बिलासपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर नैना देवी विधानसभा क्षेत्र की जनता को गुमराह कर रहे हैं. यह बात नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने सर्किट हाउस बिलासपुर में कही. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री यदि जनता के इतने ही हितैषी है, तो वर्तमान सरकार की ओर से क्षेत्र में डिनोटिफाई किए गए संस्थानों को बहाल करने को लेकर आवाज उठाएं. रणधीर शर्मा ने कहा कि जनता की डिमांड के अनुसार ही पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में यह संस्थान खोले गए थे, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार ने आम जनता के हितों की अनदेखी करते हुए इन्हें डिनोटिफाई कर दिया है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर सरकार के इस जनविरोधी निर्णय की सराहना कर रहे हैं और जनता में हंसी का पात्र बन रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वारघाट के लिए कॉलेज की डिमांड तत्कालीन पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह से की थी, लेकिन उनकी इस डिमांड को पूरा नहीं किया गया. वहीं, भाजपा सरकार के कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष यह मांग रखी गई और पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में स्वारघाट में यह कॉलेज खोला गया था तो वर्तमान कांग्रेस सरकार ने इस कॉलेज को बंद कर दिया. वहीं, इस कॉलेज में महज 2 दिनों के दाखिले के समय में 29 विद्यार्थियों का दाखिला हो चुका था. इसके बावजूद भी वर्तमान सरकार की ओर से स्वारघाट डिग्री कॉलेज को डिनोटिफाई कर दिया है. उन्होंने कहा कि यदि यदि कांग्रेस सरकार की ओर से इन संस्थानों को बहाल करने को लेकर जल्द ही उचित कदम नहीं उठाए तो भाजपा की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा. वहीं, यदि आवश्यकता हुई तो माननीय न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में 4 दिन मौसम रहेगा खराब, अंधड़ को लेकर विभाग ने जारी किया अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.