घुमारवीं: विधानसभा विधानसभा क्षेत्र (Ghumarwin assembly constituency) में सिर खड्ड पुल (Seer khad bridge) के साथ बाईपास संपर्क मार्ग कि शिलान्यास पट्टिका को गत रात्रि कुछ शरारती तत्वों के तोड़ दिया था. इस संपर्क मार्ग का शिलान्यास 22 फरवरी को मंत्री राजेंद्र गर्ग के द्वारा किया गया था. इस सड़क के निर्माण पर दो करोड़ 23 लाख रुपए खर्च होने थे, जिसके लिए विभाग ने कार्य भी शुरू कर दिया है तथा कच्ची सड़क को ठीक कर दिया गया है और डंगों का निर्माण कार्य चला हुआ है.
इस सड़क के निर्माण के लिए एक परिवार ने बीस बिस्वा भूमि दान की है. बेशक घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में इससे पहले भी कई पट्टिकाओं को तोड़ा गया है. वहीं, चुनावी महौल मे पट्टिकाओं को तोड़ने से मामले ने तूल पकड़ लिया है और भाजपा ने इसे कांग्रेस की घटिया मानसिकता करार दिया है. भाजपा के प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग ने इसे कांग्रेसीयों की बौखलाहट करार दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के द्वारा क्षेत्र में जो भी विकास कार्य किए गए हैं, उससे कांग्रेस बौखला गई है.
उन्होंने कहा कि अपनी हार को देख कांग्रेसी इस तरह की हरकत कर रहे हैं. इन सब हरकतों से कांग्रेस की मानसिकता का पता चलता है. वहीं, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ मनोहर शर्मा ने कहा कि जैसे ही विभाग को पट्टिका तोड़ने की जानकारी मिली, तुंरत प्रभाव मे पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है. (Himachal assembly election 2022).
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में बोले नड्डा- कांग्रेस ने हमेशा फूट डालो और राज करो की नीति से समाज को बांटा