बिलासपुर: हिमाचल के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में बुधवार को माता अन्नपूर्णा की मूर्ति की स्थापना की गई. माता अन्नपूर्णा की मूर्ति की विशेष पूजा-अर्चना की गई. जिसके बाद पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ हवन की पूर्णाहुति डाली गई.
बता दें कि शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में पिछले कई दिनों से यह अनुष्ठान चल रहा था. यह अनुष्ठान विशेष रूप से देश में और प्रदेश में फैल रही कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए आयोजित किया गया था. इस आयोजन को मंदिर के पुजारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए पूरा किया.
इस दौरान माता अन्नपूर्णा से प्रार्थना की गई कि यह कोरोना महामारी जल्द से जल्द ठीक हो, साथ ही एक बार फिर से श्रद्धालुओं को माता श्री नैना देवी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो.
मंदिर पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर न्यास और पुजारी वर्ग के संयुक्त सहयोग से यह अनुष्ठान आयोजित किया गया और आने वाले समय में भी समय-समय विश्व शांति के लिए और कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए इसी प्रकार यज्ञ अनुष्ठान चलते रहेंगे.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते पिछले चार महीनों से हिमाचल के सभी मंदिर बंद हैं. इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं के आने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है.
ये भी पढ़ें: डिडवी टिक्कर-ताल सड़क मार्ग पर जलभराव, लोगों ने विभाग से की निकासी दुरस्त करने की मांग